×

LU ने जारी की PHD की इंटरव्यू तारीख, इन छात्रों को मिलेगी छूट

लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) ने इस साल नए ऑर्डिनेंस के तहत पीएचडी के एडमिशन शुरू हो गए हैं। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में 50 फीसदी अंक पाने वाले कैंडिडेट्स को ही इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई माना गया है। एलयू ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी जारी कर दिया है।

priyankajoshi
Published on: 8 Dec 2016 12:20 PM GMT
LU ने जारी की PHD की इंटरव्यू तारीख, इन छात्रों को मिलेगी छूट
X

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) ने इस साल नए ऑर्डिनेंस के तहत पीएचडी के एडमिशन शुरू हो गए हैं। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में 50 फीसदी अंक पाने वाले कैंडिडेट्स को ही इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई माना गया है। एलयू ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी जारी कर दिया है।

इन छात्रों को मिलेगी छूट

-नेट और जेआरएफ छात्रों को प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है।

-इन कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के समय प्रमाणपत्र से छूट मिलने की बात साबित करनी होगी।

-इंटरव्यू संबंधित विभागों में 11 से 23 दिसंबर के बीच होंगे।

-एलयू के 7 विभाग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपने यहां का इंटरव्यू कार्यक्रम उपलब्ध नहीं कराया है।

-इन विभागों की स्कीम बाद में जारी होगी।

100 नंबर का इंटरव्यू

-रिसर्च प्रपोजल : 20 नंबर

- पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन : 20 नंबर

-पर्सनल इंटरव्यू : 10 नंबर

-एकेडमिक इंडेक्स : 20 नंबर

-जेआरएफ कैंडिडेट्स को 20 नंबर अतिरिक्त मिलेंगे।

600 से 800 शब्दों में दें रिसर्च प्रपोजल

-इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट्स को 600 से 800 शब्दों में अपना रिसर्च प्रपोजल देना होगा।

-यह रिसर्च प्रपोजल 20 नंबर का होगा।

-इसके साथ 20 नंबर का फैसला पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन और 10 नंबर पर्सनल इंटरव्यू के लिए कैंडि़ेडेट्स को मिलेंगे।

-रिसर्च प्रपोजल, पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन, सभी ओरिजनल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र और सभी सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी, ओरिजिनल फोटोग्राफ।

इन पर्सेंट के अनुसार मिलेंगे मार्क्स

-कैंडिडेट्स को 75 पर्सेंट से ऊपर नंबर पर 10 नंबर मिलेगा।

-60 से 75 प्रतिशत के बीच 8 नंबर।

-60 फीसदी से कम नंबर होने पर 5 नंबर।

-जियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, पब्लिक पॉलिसी, फिलॉसफी, फिजिकल एजुकेशन, होम साइंस, जियोग्राफी इन विषयों की डेट आनी है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story