TRENDING TAGS :
LU में पढ़ाई जाएगी लखनवी तहजीब, अगले सेशन से शुरू होंगे कोर्सेज
लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में अब लखनऊ तहजीब और इतिहास को बतौर विषय पढ़ाने की तैयारी की जा रही है। यह प्रयास एलयू का ओरिएंटल पर्शियन डिपार्टमेंट कर रहा है।
विभाग में अगले सेशन से अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) के कोर्सज शुरू किया जाएगा। इसके लिए नए सिरे से सिलेबस तैयार किया जा रहा है।
अगले सेशन से शुरू
-इसमें लखनवी तहजीब और अवध की संस्कृति को भी शमिल किया जाएगा।
-इन कोर्सेज के अगले सेशन से शुरू किया जाएगा।
-हाल में ही एलयू के उर्दू विभाग ने भी अवध कल्चर पर कोर्स लॉन्च करने की घोषणा की है।
-ओरिएंटल पर्शियन और ओरिएंटल संस्कृत एलयू के 2 सबसे पुराने विभाग है।
-ओरिएंटल संस्कृत में यूजी और पीजी के कोर्स काफी समय से चल रहे हैं।
-ओरिएंटल पर्शियन भी यूजी पीजी के कोर्स करने जा रहा है।
इस्लामिक स्टडीज होगा बीए आनर्स
-विभाग की तरफ से अब तक जो भी ड्राफ्ट तैयार किया गया है, उसमें इस्लामिक स्टडीज को मुख्य विषय में रखा जा रहा है।
-इसमें तारीख ए अरब से लेकर इस्लाम के विभिन्न पहलुओं को पढ़ाया जाएगा।
-इसमें बीए ऑनर्स शुरू करने की तैयारी है।
भविष्य में रिसर्च वर्क की तैयारी
-औरिएंटल पर्शियन विभागाध्यक्ष अरशद जाफरी के मुताबिक विभाग में यूजी और पीजी के कोर्स शुरू किए जा रहे है, जिससे भविष्य में शोध हो सके। -नियमों के मुताबिक जहां पीजी के कोर्स नहीं हैं, वहां शोध नहीं कराया जा सकता।
-पीजी के कोर्स शुरू कराने के बाद भविष्य में रिसर्च वर्क कराने की तैयारी है।
वर्तमान कोर्सेज को किया जाएगी अपग्रेड
-पर्शियम विभाग में वर्तमान में 6 डिप्लोमा कोर्सेज चलाए जा रहे हैं।
-इसमें आलिम, फाजिल, फाजिले अदब, फाजिले तफ्सीर (शिया और सुन्नी), दबीर ए माहिर, दबीर ए कामिल के कोर्स शामिल हैं।
-इसमें इन पेपर की संख्या कम कर सिलेबस में नई चीजे जोड़ी जाएंगी।
-इसमें स्टूडेंट्स को ज्यादा पढ़ाने के बजाए जरूरी और बेहतर विषय ही पढ़ाए जाएंगे
वीसी ने दिए निर्देश
-वीसी ने ओरिएंटल पर्शियन विभाग में यूजी और पीजी के कोर्सेज शुरू किए जाने का निर्देश दिया है।
-अगले सेशन से ये कोर्सेज शुरू किए जाएंगे।