TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

MP Education News: शिक्षा के अधिकार के तहत प्राइवेट स्कूलों में होंगे गरीब बच्चों के दाखिले, जानें पूरी प्रक्रिया

MP Education News: मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को मुफ्त एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। Eligible Candidates ऑफिशियल पोर्टल से अप्लाई कर सकते हैं।

aman
Written By aman
Published on: 16 Jun 2022 1:24 PM IST
madhya pradesh school news mp private schools to give admission to poor children under rte
X

प्रतीकात्मक चित्र 

MP Private School Admissions 2022 Registration Begins : मध्य प्रदेश में शिक्षा के अधिकार (Right To Education) या RTE के तहत निजी स्कूलों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश (MP Private School Free Admissions 2022) प्रक्रिया शुरू हो गई है। RTE के तहत कमजोर वर्ग, वंचित समूह (Disadvantaged Group) के बच्चों तथा कोविड-19 (COVID-19) से अभिभावकों की मृत्यु से अनाथ हुए बच्चों के गैर अनुदान प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन (MP Private School Admissions 2022) दिया जाएगा।

जिला परियोजना समन्वयक (District Project Coordinator) जिला शिक्षा केन्द्र डॉ. आरपी चतुर्वेदी (District Education Center Dr. RP Chaturvedi) के मुताबिक, नि:शुल्क (Free) और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत इन समूहों के 3-7 साल तक की उम्र के बच्चे या उनके अभिभावक आरटीई पोर्टल https://rteportal.mp.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। साथ ही, एक्नॉलेजमेंट स्लिप (Acknowledgment Slip) पाने के बाद शासकीय जन शिक्षा केन्द्र में सत्यापन अधिकारियों से मूल दस्तावेजों का सत्यापन (Verification of Original Documents) कराएंगे।

Online Lottery के माध्यम से होगा चयन

डॉ. आरपी चतुर्वेदी ने आगे बताया कि, सत्यापन में पात्र पाए गए बच्चों में ऑनलाइन लॉटरी (Online Lottery) के माध्यम से निजी स्कूल की सीटों का आवंटन किया जाएगा। इसलिए स्कूलों में प्रवेश के इच्छुक आवेदक अपनी आईडी (ID) और आधार नंबर (Aadhar Number) दर्ज कर अपने गांव या वार्ड, पड़ोस तथा विस्तारित पड़ोस के निजी स्कूलों में कक्षावार प्रदर्शित आरक्षित सीटों में नि:शुल्क प्रवेश हेतु पोर्टल पर आवेदन दर्ज कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates) :

- आवेदन दर्ज करने तथा आवेदन में सुधार (Application Correction) के लिए आखिरी तारीख 30 जून 2022 है।

- ऑनलाइन आवेदन (Online Application) के बाद ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2022 है।

- आवेदन के बाद निर्धारित तारीख और निर्धारित सत्यापन केन्द्र पर दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाना अनिवार्य है।

- सत्यापन के बाद पात्र पाए गए आवेदकों में रेंडम पद्धति (Random Method) से ऑनलाईन लॉटरी (Online Lottery) द्वारा खाली सीटों का आवंटन 5 जुलाई 2022 को किया जाएगा।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story