×

Maharashtra NEET UG counselling 2024: MBBS और BDS की मेरिट लिस्ट जारी, 29 तक होगी च्वाइस फिलिंग

काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार, रजिस्टर्ड कॅंडिडेटस 27 अगस्त से 29 अगस्त के बीच विकल्प भर सकेंगे। वहीं, राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 30 अगस्त को जारी किया जाएगा।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 27 Aug 2024 3:58 PM IST
Maharashtra NEET UG counselling 2024: MBBS और BDS की मेरिट लिस्ट जारी, 29 तक होगी च्वाइस फिलिंग
X

Maharashtra NEET UG counselling 2024: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल द्वारा MBBS, BDS और अन्य मेडिकल प्रोग्राम में महाराष्ट्र नीट स्नातक काउंसलिंग 2024 के पहले राउंड की प्रोविजनल मेरिट सूची घोषित कर दी गयी है। जिन कैंडिडेट्स ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) स्नातक 2024 के जरिए प्रवेश के लिए आवेदन किया था, वे अधिकृत वेबसाइट medical2024.mahacet.org पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। मेरिट सूची के साथ-साथ सीईटी सेल ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची भी घोषित कर दी है।

मेरिट लिस्ट में दिया गया है ये विवरण

मेरिट LIST की PDF फॉर्मेट में NEET ऑल इंडिया रैंक, NEET रोल नंबर, सीट सेल ऑनलाइन फॉर्म नंबर, कैंडिडेट्स का नाम, जेंडर , श्रेणी, एनआरआई स्थिति और विशेष आरक्षण का विवरण दिया गया है। मेरिट सूची के अंतर्गत कुल 59,132 कैंडिडेट्स ने MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BPTH, BOTH, BASLP प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए आवेदन किया गया था। कुल मिलाकर, 55,781 MBBS और BDS में एडमिशन के लिए योग्य अभ्यर्थी माने गए हैंI

BDS और MBBS के लिए जारी होगी सीट मेट्रिक्स

आज, 27 अगस्त को ग्रुप ए - एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्राम्स के लिए सीट मैट्रिक्स जारी करेंगे। काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार, जो भी कैंडिडेट्स 27 अगस्त से 29 अगस्त के लिए पंजीकृत हैं उनका राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 30 अगस्त को जारी किया जाएगा।

ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट

महाराष्ट्र NEET UG मेरिट सूची 2024 डाउनलोड करने के चरण नीचे दिए गए हैं। अधिकृत वेबसाइट medical2024.mahacet.org पर विजिट । “NEET UG 2024 के MBBS, BDS पाठ्यक्रम (ग्रुप A) के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट की अनंतिम मेरिट सूची” लिंक पर क्लिक करें। MBBS ,BDS मेरिट सूची पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी। वहां से अपना रिजल्ट चेक अक्रें औअर डाउनलोड करेंI





Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story