Mahoba Crime News: सूदखोर दबंगों की प्रताड़ना से परेशान विधवा महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, परिजनों ने किया कोतवाली में प्रदर्शन

Mahoba Crime News: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सूदखोर दबंगों की प्रताड़ना से परेशान एक विधवा महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

Imran Khan
Report Imran KhanPublished By Shashi kant gautam
Published on: 11 Dec 2021 3:58 PM GMT
Mahoba Crime News: सूदखोर दबंगों की प्रताड़ना से परेशान विधवा महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, परिजनों ने किया कोतवाली में प्रदर्शन
X

Mahoba Crime News: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद (Mahoba District) में सूदखोर दबंगों की प्रताड़ना से परेशान एक विधवा महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतिका के परिजनों द्वारा कोतवाली में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए सूदखोर दबंगो के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्यवाई किये जाने की मांग की गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूदखोर दबंगों की दबंगई का यह मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र (Mahoba City Kotwali Area) के आल्हा चौक इलाके का है। जहां रहने वाली एक विधवा महिला ने प्रताड़ना के चलते जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली।

विधवा महिला जयंती गुप्ता ने दुकान के लिए उधार लिए थे

दरअसल, आपको बता दें महोबा शहर के आल्हा चौक में रहने वाली विधवा महिला जयंती गुप्ता (Widow lady Jayanti Gupta) अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए पुरानी गल्ला मंडी इलाके में किराना की दुकान संचालित किए हैं। इस दुकान के संचालन के लिए ही उसके द्वारा इलाके में ही रहने वाली एक महिला मंजू अवस्थी से एक वर्ष पूर्व 20 हजार रुपये उधार लिए गए थे।

20 हजार रुपये के बदले सूदखोर मांग रहे थे 20 लाख रुपये

आरोप है कि इसी उधार ली गई रकम को 20 लाख रुपये के रूप में मांगने पर महिला मानसिक रूप से प्रताड़ित थी। मृतिका के पुत्र और परिजनों की माने तो आए दिन उक्त महिला तीन अन्य दबंगों के साथ दुकान पर पहुंचकर दुकान को कब्जाने की धमकी दे रही थी। यहीं नही मृतिका को धमकाकर खाली चेक, सादे कागज व स्टाम्प में हस्ताक्षर करा लिए थे।

दुकान खाली करने की धमकी मिलने पर विधवा महिला ने खाया जहर

जिसके बाद से 20 लाख रुपये की मांग लगातार सूदखोर कर रहे थे। मामूली 20 हजार रुपये की रकम के एवज में ₹20 लाख मांगे जाने से विधवा महिला मानसिक रूप से प्रताड़ित थी। परिवार का आरोप है कि इसी के चलते बीती शाम भी घर पर आकर 20 लाख रुपये की मांग की गई और न देने पर दुकान खाली करने की धमकी दी गई। ऐसे में मानसिक रूप से प्रताड़ित महिला ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खा लिया।


महिला को परिवार के लोग गंभीर अवस्था मे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार और इलाके में कोहराम मच गया है। परिजनों द्वारा कोतवाली में पहुंचकर प्रदर्शन किया गया और सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story