×

12वीं के बाद योग में बनायें कॅरियर, पैसा कमाने के साथ सेहत को भी रखें फिट

Shivakant Shukla
Published on: 9 Sept 2018 5:25 PM IST
12वीं के बाद योग में बनायें कॅरियर, पैसा कमाने के साथ सेहत को भी रखें फिट
X

लखनऊ: बढ़ती बीमारियों के कारण और योग के शरीर पर पड़ने वाले सकारात्मक परिणामों को देखते हुए अब लोगों में योग को जानने और उसको नियमित करने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।

योग दिवस, जिसे पूरा विश्व मनाता है। विश्वभर में आज योग टीजर्स/योगा एक्सपर्ट्स की मांग दिनो-दिन बढ़ती जा रही है। एसोचैम कि रिपोर्ट के मुताबिक़ वर्तमान में अकेले भारत में ही 3 लाख योग अध्यापकों की ज़रूरत है।

आज की इस दौड़-भाग भरी ज़िंदगी में प्रत्येक व्यक्ति अपने आपको स्वस्थ तो रखना चाहता है, लेकिन व्यस्तता भरे माहौल में वह अपनी सेहत पर बिल्कुल ध्यान ही नहीं दे पाता। वह दिन-रात पैसा कमाने की जुगत में लगा रहता है, जिसका नतीजा यह होता है कि वह अनेक घातक बीमारियों का शिकार हो जाता है। जितना पैसा वह ज़िंदगी में कमाता है वह ज्यादातर बीमारियों पर ही ख़र्च हो जाता है।

आज hindi.newstrack.com आपको एक ऐसे क्षेत्र में क़रियर बनाने की जानकारी देने जा रहा है जिससे लोगों की कमाई केि साथ साथ सेहत भी अच्छी बनी रहे।

कैसे बनाएं योग में करियर

12वीं पास कोई भी छात्र इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इस समय ऐसे कई कॉलेज हैं जो योग में डिग्री, डिप्लोमा या सार्टीफिकेट कोर्सेज़ की पढ़ाई करा रहे हैं। योग में 3 साल की डिग्री के अलावा 1 साल या 6 माह के डिप्लोमा कोर्सेज़ तक उपलब्ध हैं। आप योग शिक्षक कोर्स, योग डिप्लोमा, डिप्लोमा इन योगा टीचर ट्रेनिंग, पीजी डिप्लोमा इन योगा आदि काफी कुछ कर सकते हैं। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इनका चयन कर सकते हैं। बैचलर ऑफ़ आर्ट्स(योग), मास्टर्स ऑफ आर्ट्स(योग), पीजी डिप्लोमा इन योग थेरेपी आदि कोर्सेज की आज काफी डिमांड है। अगर आप योग एक्सपर्ट या नैचुरोपैथ के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं तो साढ़े पांच साल का बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी या योगिक साइंसेज किया जा सकता है। इसके अलावा एडवांस योगा टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स भी किया जा सकता है।

योग की डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद अब बारी आती है कि इस क्षेत्र में सेवाएं देने की। आपको बता दें कि योग शिक्षा लेने के बाद आप प्राइवेट/सरकारी किसी भी सेक्टर में जॉब पा सकते हो। इसके अलावा आप अपना निजी योग सेंटर भी खोल सकते हो।

कहां-कहां हैं नौकरी के अवसर

योग में नौकरी के क्षेत्रों की आज कोई कमी नहीं हैं। सरकारी/प्राइवेट व निजी सेंटर खोलकर आप अच्छी कमाई कर सकते हो। सरकारी/प्राइवेट स्कूल- सरकारी/प्राइवेट स्कूलों में योग टीचर्स की काफी डिमान्ड है। कई स्कूलों में तो योग टीचरों का होना आवश्यक कर दिया गया है। यह बदलाव धीरे-धीरे हर स्कूल में देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही निजी योग केन्द्र खोलकर आज युवा लाखों की कमाई कर रहे हैं।

इन संस्थानों से लिया जा सकता है योग में प्रशिक्षण

योग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए देश विदेश के ज्यादातर स्कूल व कॉलेजों में योग को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। भारत में योग का कोर्सेज कराने वाले ज्यादातर संस्थान हरिद्वार व ऋषिकेश में हैं। इसलिए हरिद्वार को योग राजधानी भी कहा जाता है। योग में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान निम्नलिखित हैं….

मोरारजी देसाई नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ योग, दिल्ली

भारतीय विद्या भवन, दिल्ली

देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार(उत्तराखंड)

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार(उत्तराखंड)

अय्यंगर योग सेंटर, पुणे

कैवल्यधाम योग इंस्टीट्यूट, पुणे

बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुंगेर

स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरू

सैलरी

वैसे योग टीचर्स की सैलरी उनकी योग्यता, स्थान(ग्रामीण/शहरी), अनुभव व प्रसिद्धि पर ज्यादा निर्भर करती है, लेकिन शुरूआती तौर पर आप औसतन 10 हजार से 25 हजार की कमाई आसानी से कर सकते हैं। जैसे-जैसे इस फील्ड में अनुभव बढ़ता जाता है आपकी पग़ार और अवसर में इज़ाफ़ा होता रहता है। इसके अलावा विदेशों में आपको मोटे पैकेज पर हायर किया जा सकता है। योग में पी.एच.डी धारकों की सैलरी 1 लाख रुपये तक होती है। इसके अलावा आप योग पर किताबें लिखतर भी मोटा पैसा कमा सकते हैं।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story