TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इन चार भाषाओं की तेजी से बढ़ रही मांग, इसे सीख संवार सकते हैं अपना भविष्य

Shivakant Shukla
Published on: 8 Oct 2018 11:56 AM IST
इन चार भाषाओं की तेजी से बढ़ रही मांग, इसे सीख संवार सकते हैं अपना भविष्य
X

लखनऊ: 12 वीं पास करने के बाद युवा अपने करियर को लेकर चिंति​त हो जाते हैं और वह ये निर्णय नहीं ले पाते हैं कि आगे क्या करें। उनको इस समय दूसरे लोग भी सुझाव देते हैं लेकिन छात्र को अपने क्षमता के हिसाब से ही आगे की राह को चुनना चाहिए। आज newstrack.com आपको ऐसे ही एक क्षेत्र में करियर बनाने की जानकारी दे रहा है।

इस समय में युवाओं के पास रोजगार के कई ऐसे विकल्प हैं जो वेतन और काम दोनों के नजरिये से उत्तम हैं। साथ ही इन क्षेत्रों में युवाओं के लिए बेशुमार मौके भी हैं। अगर बात करें भाषाओं के क्षेत्र में भविष्य बनाने की करें तो भाषा ज्ञाताओं का भविष्य सुनहरा होता है। सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अनेक इनको अवसर मिलते हैं तो आइये आज बताते हैं कि कौन सी भाषा सीखकर आप बेहतर भविष्य के साथ—साथ अच्छा रुपया भी कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया में ऐसे बनाएं बेहतर करियर

1. स्पेनिश 'विश्व में सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा' इसे सीख बना सकते हैं बेहतर भविष्य...

स्पेनिश भाषा भारत में भी काफी लोकप्रिय है। इस भाषा को सीखने के बाद विश्व के कई देशों में आपको नौकरी मिल सकती है, इसके अन्तरगत ट्रांसलेटर, पत्रकारिता, अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: हैकिंग के क्षेत्र में ऐसे बनायें करियर, फेसबुक, टि्वटर और गूगल जैसी कंपनियों को होती हैं इनकी जरूरत

2. अधिक पैसा कमाने के लिए सीखें जापानी भाषा...

जापानी सीखना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन अगर आप इस भाषा को सीखकर बहुत पैसे कमा सकते हैं। कठिन होने के नाते इस भाषा को लोग कम ही सीखते हैं साथ ही इसमें कम प्रतिस्पर्धा भी होती है। खास बात ये है की भारत-जापान के सुधरते संबंधों के कारण हमारे देश में जापानी कंपियों का कारोबार लगातार बढ़ रहा है जिसकी वजह से इस भाषा के महारथियों की लगातार मांग बढ़ रही है।

3. अंग्रेजी भाषा में है करियर की अपार संभावनायें...

ऐसा माना जाता है की सीखने वालो के लिए आसान और अवसर के मामले में सबसे अधिक काम आती है फ्रेंच भाषा। फैशन, ट्रैवेलिंग, एरोनॉटिक्स, और शिक्षा ऐसे क्षेत्र से संबंधित बहुराष्ट्रीय कंपनियां फ्रेंच भाषा को अपनी कार्य भाषा के तौर पर इस्तेमाल करती हैं।

यह भी पढ़ें: फॉरेन लैंग्वेज में जॉब की अपार संभावनायें, बना सकते हैं बेहतर करियर

4. चाइनीज भाषा को पढ़ने लिखने व बोलने वालों की बढ़ती मांग...

चीन का बाजार लगातार विश्व में अपनी साख जगह बनाता जा रहा है और बता दें कि विश्व में करीब 1.5 अरब लोग ये भाषा बोलते हैं, लगातार बढ़ते चाइनीज मार्किट के कारण इस भाषा को जानने वालों की मांग बढ़ रही है।

कहाँ बना सकते हैं करियर

भारत में भी विदेशी भाषाओं से जुड़े कई अवसर हैं जिनमे आपको आकर्षक वेतन मिल सकता है। प्रत्येक बड़ी कंपनियों ने दूसरी विदेशी भाषा जानने वालों को जरुरत होती है। चूंकि इन क्षेत्रों में अधिक वेतन मिलता है इसलिए योग्यता पर विशेष ध्यान दिया है। विदेशी भाषा जानने वाले प्रोफेसर, ट्रांसलेटर, एम्बेसी में काम करने वाले व्यक्तियों को 80 हजार से एक लाख तक का वेतन दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद फोटोग्राफी में ऐसे बनायें रोमांचक करियर, कमायें लाखों रूपये

योग्यता

इस क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए यह जरूरी है कि उन्हें वह भाषा अच्छी तरह से बोलना और लिखना आना चाहिए, जिसमें वह करियर बनाना चाहते हैं। छात्र के पास स्नातक या एमए की डिग्री हो। संबंधित विदेशी भाषा में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री हासिल की हो। डिग्री के साथ-साथ स्रोत और लक्ष्य भाषा, दोनों पर पकड़ होनी चाहिए।

प्रमुख शिक्षण संस्थान

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली

जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली

पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पांडिचेरी

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली

अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story