TRENDING TAGS :
मणिपुर बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट
बता दें कि रिजल्ट को मणिपुर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है।
नई दिल्ली: मणिपुर बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट आज दोपहर जारी कर दिया है। 74.69 फीसदी बच्चों ने 10वीं या HSLC Exam पास किया है।
बता दें कि रिजल्ट को मणिपुर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें— एसबीआई पीओ परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
मणिपुर बोर्ड 10वीं 2019 की परीक्षाएं 20 फरवरी से 15 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। जिनमें कुल 37,138 बच्चों ने हिस्सा लिया। इन बच्चों में से 13,882 लड़कों और 13,858 लड़कियों यानि कुल 27,740 बच्चें पास हुए। पीताम्बरा इंगिलश स्कूल, इम्फाल की भूमिका शमुरेलपटपम ने 600 में से 570 अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें— SSC GD Constable 2019 की लिखित परीक्षा का परिणाम 31 मई को
Next Story