CBSE ने जारी किए UGC NET 2018 के मार्क्स, ऐसे करें चेक

Shivakant Shukla
Published on: 21 Aug 2018 12:38 PM GMT
CBSE ने जारी किए UGC NET 2018 के मार्क्स, ऐसे करें चेक
X

नई दिल्ली: सीबीएसई ने यूजीसी नेट 2018 परीक्षा के मार्क्स जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह cbsenet.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा 8 जुलाई को 84 विषयों में देश भर के 91 शहरों में आयोजित की गई थी।

सीबीएसई ने एग्जाम पास करने वाले 55872 उम्मीदवारों की डिटेल्स जारी की है। लिस्ट में रोल नंबर, सब्जेक्ट, कैटेगरी, कुल मार्क्स और रिजल्ट की जानकारी दी गई है।

रिजल्ट की घोषणा जुलाई में की गई थी। परीक्षा में 11,48,235 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। दोनों पेपर में 8,59,498 उम्मीदवार बैठे थे। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 55,872 ने और जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए 3,929 क्वालिफाई किया था।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story