×

LU में कैट स्कोर से MBA में प्रवेश, जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स

खनऊ विश्वविद्यालय (LU) प्रशासन ने सत्र 2018-19 में एमबीए प्रवेश का विस्तृत कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन एलयू की वेबसाइट पर दिए लिंक पर शुक्रवार 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे से हो गया है। आवेदन 31 जनवरी 2018 तक किए जा सकेंगे। 

priyankajoshi
Published on: 18 Aug 2017 3:03 PM GMT
LU में कैट स्कोर से MBA में प्रवेश, जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स
X

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) प्रशासन ने सत्र 2018-19 में एमबीए प्रवेश का विस्तृत कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन एलयू की वेबसाइट पर दिए लिंक पर शुक्रवार 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे से हो गया है। आवेदन 31 जनवरी 2018 तक किए जा सकेंगे।

यूनिवर्सिटी इस बार प्रवेश परीक्षा न कराकर कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) स्कोर के आधार पर शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट्स को प्रवेश देगा। शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट्स का इंटरव्यू भी लिया जाएगा।

ऐसे में एमबीए के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को पहले कैट के लिए आवेदन करना होगा। एलयू के आवेदन फॉर्म में कैंडिडेट्स को कैट रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कराना जरूरी होगा। बिना इसके आवेदन मान्य नहीं होगा।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें खबर...

फिर से लिया प्रवेश का निर्णय

-एलयू प्रशासन 2012 तक कैट स्कोर के आधार पर ही एमबीए में प्रवेश लेता था।

-इसके बाद 2013 से एलयू प्रशासन अपनी प्रवेश परीक्षा कराने लगा था।

-हालांकि, प्रवेश में वह कैट कैंडिडेट्स को वरीयता देता था और उन्हें सीधे इंटरव्यू में शामिल किया जाता था।

-वहीं अगले सत्र 2017-18 से फिर पूरी तरह से कैट स्कोर के आधार पर ही प्रवेश करने का फैसला लिया गया है।

क्या कहा प्रवेश समन्वयक ने?

-प्रवेश समन्वयक प्रो.अनिल मिश्रा ने कहा कि कैंडिडेट्स को अपना आधार नंबर भी अनिवार्य रूप से देना होगा।

-कैंडिडेट्स अप्लाई करने के दौरान एक वैलिड ई-मेल आईडी और चालू मोबाइल नंबर जरूर दें।

-प्रवेश से संबंधित हर अहम सूचना इसी मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।

इन चीजों का रखे ध्यान

-अगर कैंडिडेट्स अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो दोबारा पासवर्ड सेट करने के लिए इसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का प्रयोग करें।

-कैंडिडेट्स को एक अल्टरनेट मोबाइल नंबर भी देना होगा।

-बेहतर होगा कि ये नंबर किसी पेरेंट्स का हो।

-कैंडिडेट्स का स्कैन सिग्नेचर जेपीजी फॉर्मेट में लिया जाएगा।

आगे की स्लाइड्स में जानें योग्यता और आवेदन फीस...

योग्यता और आवेदन फीस

-प्रो. मिश्रा का कहना है कि कैंडिडेट्स के ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

-वहीं एससी-एसटी कैंडिडेट्स के लिए यह 45 पर्सेंट मार्क्स है।

-उन्होंने बताया कि सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट्स को 2000 रुपए आवेदन फीस ऑनलाइन ही जमा करना होगा।

-जबकि एससी-एसटी कैंडिडेट्स को 1000 रुपए फीस देना होगा।

-कैंडिडेट्स को अन्य शैक्षिक और जाति प्रमाणपत्र के साथ, आय प्रमाण पत्र भी लगाना होगा।

-सभी सर्टिफिकेट का सरकारी वेबसाइट से मिलान किया जाएगा।

-कैंडिडेट्स पूरा फॉर्म भरने के बाद उसका और फीस रसीद का प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

फीस प्रति सेमेस्टर

-एमबीए रेगुलर (60 सीट) : 46000 रुपए

-एमबीए सेल्फ फाइनेंस ( 60 सीट) : 75000 रुपए

-एमबीए (फाइनेंस एंड कंट्रोल) सेल्फ फाइनेंस (120 सीट) : 75000 रुपए

-एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्रियल रिलेशंस) सेल्फ फाइनेंस (120 सीट) : 75000 रुपए

-एमबीए (मार्केटिंग) सेल्फ फाइनेंस (120 सीट) : 75000 रुपए

-एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) सेल्फ फाइनेंस ( 60 सीट) : 75000 रुपए

हेल्पलाइन

टेक्निकल हेल्पलाइन : 0522-4150500

प्रोग्राम हेल्पलाइन : 9839065381, 0522-2740246

ई-मेल : lumba2018@lkouniv.ac.in

(नोट: प्रवेश के समय 5000 रुपए कॉशन मनी एक बार लेने के बाद इसे वापस नहीं किया जाएगा। एलयू के बाहर के छात्रों को 1000 नामांकन शुल्क भी देना होगा। यह भी वापस नहीं किया जाएगा।)

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story