UP में MBBS की बढ़ीं 100 सीटें, इसी सेशन में होंगे ADMISSION

By
Published on: 3 May 2016 6:19 PM IST
UP में MBBS की बढ़ीं 100 सीटें, इसी सेशन में होंगे ADMISSION
X

लखनऊ : बांदा मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से एमबीबीएस के एडमिशन होंगे। मेडिकल काउंसल ऑफ इंडिया (एमसीआई) मे बांदा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश के लिए हरी झंडी दे दी है। शीघ्र ही इसके औपचारिक आदेश जारी हो जाएंगे। साथ ही अब एमबीबीएस की सीटों की संख्या बढ़कर 1860 हो जाएगी।

बढ़ी 100 सीटें

-एमबीबीएस में एडमिशन की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है।

-इस साल यूपी में एमबीबीएस की 100 और सीटें बढ़ रही हैं।

एडमिशन का लिया निर्णय

-कुछ समय पहले एमसीआई की टीम ने बांदा में निरीक्षण किया था।

-इसमें जो कमियां पाई थी उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे।

-इसे सरकार ने पूरा करने के साथ ही कुछ समय पहले एमसीआई में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा अनूप चंद्र पांडेय ने जरुरी इंतजाम भी पूरा करने का आश्वासन दिया था।

-इसी के बाद एमसीआई ने बांदा मेडिकल कॉलेज में वर्तमान शैक्षिक सत्र 2016-17 से दाखिला देने का निर्णय लिया है।

-महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. वीएन त्रिपाठी ने बताया कि एमसीआई मे जो भी सुझाव दिए थे उसे पूरा कर लिया गया है।

-जल्द ही उनकी लिखित अनुमति मिल जाएगी।

-बांदा मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस की 100 सीटों पर युवाओं को दाखिला देंगे।

Next Story