×

NEET UG COUNSELLING 2024: राउंड 2 के रजिस्ट्रशन शुरू, 22 सितम्बर को होगा DOCUMENT VERIFICATION

NEET UG COUNSELLING 2024: राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 सितंबर निर्धारित की गयी हैI च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 6 सितंबर से प्रारम्भ की जा रही है और शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 10 सितंबर तय की गई है।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 5 Sept 2024 12:08 PM IST
NEET UG COUNSELLING 2024: राउंड 2 के रजिस्ट्रशन शुरू, 22 सितम्बर को होगा DOCUMENT VERIFICATION
X

NEET UG COUNSELLING 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक 2024 (NEET UG 2024) राउंड 2 के लिए काउंसलिंग पंजीकरण की प्रक्रिया आज ,5 सितंबर से शुरू हो चुकी हैI जो कैंडिडेट इस काउंसलिंग के योग्य हैं वे अधिकृत वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से MCC NEET UG 2024 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

NEET UG COUNSELLING 2024: राउंड 2 की महत्वपूर्ण तिथियां

NEET UG 2024 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 सितंबर निर्धारित की गयी हैI च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 6 सितंबर से प्रारम्भ की जा रही है और शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 10 सितंबर तय की गई है। NEET UG 2024 राउंड 2 सीट आवंटन प्रक्रिया 11 सितंबर से 12 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी IMCC NEET UG 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 13 सितंबर 2024 को प्रकाशित किया जाएगा। कैंडिडेट्स 14 सितंबर से 20 सितंबर 2024 के मध्य आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य है । काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार, MCC द्वारा कॉलेजों के रिकॉर्ड के साथ सम्मिलित अभ्यर्थियों का डाटा वैरिफिकेशन 21 सितंबर से 22 सितंबर तक संचालित किया जाएगाी

NEET UG COUNSELLING 2024: शुल्क संबंधी आवश्यक जानकारी

DEEMED यूनिवर्सिटी में मेडिकल, डेंटल और बीएससी नर्सिंग सीटों के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5,000 रुपये पंजीकरण शुल्क और 2 लाख रुपये की वापसी योग्य सिक्योरिटी मनी का भुगतान करना होगा I

NEET UG COUNSELLING 2024: संस्थान संबंधी शुल्क के लिए आवश्यक जानकारी

इस प्रक्रिया के अंतर्गत 15% अखिल भारतीय कोटा, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, AFMC, ESI, AIIMS, JIPMER या BSc नर्सिंग में आवेदन करने वाले यूआर, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है। जबकि अन्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए पंजीकरण शुल्क 500 रुपये देना होगा ।

NEET UG COUNSELLING 2024: MCC के जानें जरूरी निर्देश

यूजी काउंसलिंग 2024 में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स को NEET UG 2024 एडमिट कार्ड, NEET 2024 स्कोरकार्ड, कक्षा 10 एवं 12 की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर और 8 पासपोर्ट साइज का फोटो लगाना अनिवार्य होगा I MCC काउंसलिंग 2024 संबंधी किसी भी तकनीकी पूछताछ के लिए कैंडिडेट 011-69227413, 69227419 और 69227423 पर एमसीसी विभाग से संपर्क कर सकते हैं।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story