NEET UG counselling 2023: MCC ने जारी किया NEET UG काउंसलिंग का शेड्यूल, 20 जुलाई से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEET UG counselling 2023: पहले काउंटिंग का सीट आवंटन का परिणाम 29 जुलाई, 2023 को जारी किया जाएगा। इसके बाद सभी उम्मीदवारों को पहले राउंड में अलॉट किए गए संस्थानों में 31 जुलाई से चार अगस्त 2023 तक के बीच रिपोर्ट करना होगा।

Anant Shukla
Published on: 14 July 2023 11:42 AM GMT
NEET UG counselling 2023: MCC ने जारी किया NEET UG काउंसलिंग का शेड्यूल, 20 जुलाई से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
X
NEET UG counselling 2023 (Photo-Social Media)

NEET UG counselling 2023: नीट यूजी काउंसलिंग का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) ने शुक्रवार को 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों पर भर्ती के लिए समय शारणी अपने आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार इस बार एमसीसी नीट यूजी के लिए तीन राउंड में काउंसलिंग आयोजित करेगा। इसके पश्चात मॉप-अप राउंड शुरू होगा। पहले राउंड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान छात्र आवेदन के साथ-साथ शुल्क का भी भुगतान कर सकते हैं।

पहले काउंटिंग का सीट आवंटन का परिणाम 29 जुलाई, 2023 को जारी किया जाएगा। इसके बाद सभी उम्मीदवारों को पहले राउंड में अलॉट किए गए संस्थानों में 31 जुलाई से चार अगस्त 2023 तक के बीच रिपोर्ट करना होगा।

NEET UG counselling 2023: 9 अगस्त से शुरू होगा दूसरा राउंड

नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग 9 से 28 अगस्त 2023 तक चलेगा। जबकि तीसरे राउंड की काउंसलिंग 31 अगस्त से 18 सितंबर 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग का स्ट्रे राउंड 21 से 30 सितंबर के बीच होगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

NEET UG counselling 2023: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार एमसीसी के आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद NEET UG 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।
  • अब जरूरी सूचना जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, डैट ऑफ बर्थ भरके सबमिट करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • पेज डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए इसकी एक कॉपी अपने पास रखें।

Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story