NEET UG 2024: NEET UG AIQ की 13 सीटें घटायी गईं, जानें काउंसलिंग की आगे की प्रक्रिया

NEET UG 2024: सीटों की संख्या बढ़ाने की घोषणा के साथ ही MCC ने अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू), ओपन सीट कोटा, दिल्ली विश्वविद्यालय कोटा, दिल्ली एनसीआर सशस्त्र बलों के कर्मियों के बच्चों/विधवाओं के लिए 13 सीटें भी कम कर दी हैं ।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 16 Sep 2024 10:47 AM GMT (Updated on: 16 Sep 2024 10:49 AM GMT)
NEET UG 2024: NEET UG AIQ की 13 सीटें घटायी गईं, जानें काउंसलिंग की आगे की प्रक्रिया
X

MCC NEET UG 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा द्वितीय राउंड की नीट यूजी काउंसलिंग 2024 पंजीकरण प्रक्रिया आज समाप्त कर दी जायेगी । एमसीसी द्वारा देश भर के कई मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ने के कारण नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) काउंसलिंग पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग के लिए16 सितंबर तक का समय दिया गया था । अधिकृत सूचना के अनुसार NEET UG के द्वितीय चरण की काउंसलिंग के लिए 225 एमबीबीएस सीट जोड़ी गयी हैं ।
सीटों की संख्या बढ़ाने की घोषणा के साथ ही MCC ने अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू), ओपन सीट कोटा, दिल्ली विश्वविद्यालय कोटा, दिल्ली एनसीआर सशस्त्र बलों के कर्मियों के बच्चों/विधवाओं के लिए 13 सीटें भी कम कर दी हैं ।

NEET UG COUSELLING कार्यक्रम 2024

सरकारी और निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS, BDS प्रवेश के लिए संशोधित काउंसलिंग कार्यक्रम के लिए जानकारी ले सकते हैंI

MCC NEET UG कॉउंसलिंग की आगे की प्रक्रिया तिथि

MCC NEET UG काउंसलिंग द्वारा चॉइस फिलिंग की तिथि आज पूरी हो रही हैं अब इसके लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 17-18 सितंबर तक संचालित रहेगी I सीट आवंटन का परिणाम 19 सितंबर को घोषित किया जाएगा I कॉलेज में रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 20-27 सितंबर तक सुनिश्चित की गयी हैंI कॉलेजेस द्वारा सम्मिलित अभ्यर्थियों के डाटा का सत्यापन तथा एमसीसी द्वारा डाटा साझा करना 28-30 सितंबर को पूरी की जाएगी I

NEET UG राउंड 3 की प्रक्रिया इस दिन से होगी शुरू

राउंड 3 कॉउंसलिंग की प्रक्रिया MCC द्वारा अनंतिम सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 4 अक्तूबर को शुरू होगी I पंजीकरण और शुल्क भुगतान की तिथि 3-8 अक्तूबर तक संचालित होगी एवं सीट विकल्प भरने और सीट लॉकिंग की प्रक्रिया 5-8 अक्तूबर तक सुनिश्चित होगी I सीट आवंटन की प्रक्रिया 9-10 अक्तूबर तक चलेगी इसके साथ ही काउंसलिंग का परिणाम 11 अक्तूबर को जारी किया जाएगाI कॉलेज रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 12-18 अक्तूबर तक पूरी होगी I MCC द्वारा डाटा साझा करना 19-20 अक्तूबर तक संचालित रहेगी I भाग लेने वाले संस्थानों और एनएमसी द्वारा अनंतिम सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 22 अक्तूबर, पंजीकरण और भुगतान 22-25 अक्तूबर, विकल्प भरना और लॉक करना 23-26 अक्तूबर, सीट आवंटन की प्रक्रिया 26-28 अक्तूबर, परिणाम 29 अक्तूबर, रिपोर्टिंग और शामिल होना 30-5 नवंबर

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story