TRENDING TAGS :
DU Admission 2024: DU में थर्ड राउंड के बाद मिलेगी MID ENTRY , बची हुई सीटों पर एडमिशन का अंतिम मौका
DU में अभी तक जो कैंडिडेट्स प्रवेश के पूर्व के चरणों के लिए रजिस्टर नहीं कर पाए थे, उनके लिए ये बेस्ट चांस है। DU की तरफ से जल्द ही मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाला है स्टूडेंट्स admission.uod.ac.in से एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं
DU ADMISSON 2024 : दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा थर्ड राउंड मिड-एंट्री राउंड के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरूकर दी गयी है। संस्थान की तरफ से प्रवेश कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है I जो कैंडिडेट्स इस राउंड की प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं उनके पास बची हुई शेष सीटों पर प्रवेश लेने के लिए आज 31 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक का समय शेष है I अब तक DU UG में कुल 75,083 दाखिले लिए गए हैं।
कौन अभ्यर्थी ले सकते हैं MIDDAY ENTRY में हिस्स्सा
जो कैंडिडेट्स कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के लिए अपनी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं वे स्टूडेंट्स 1000 /- रुपये मिड एंट्री फीस देकर सीट आवंटन प्रणाली में हिस्सा ले सकते हैं ताकि छात्रों को बची सीट्स पर अगले राउंड में उन्हें सीट मिल सके। विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 7 सितंबर शाम 5 बजे से लेकर 9 सितंबर शाम 4:59 बजे तक मिड एंट्री प्रक्रिया संचालित रहेगी।तीसरे चरण MID DAY ENTRY के लिए एडमिशन शेड्यूल प्रवेश कार्यक्रम
DU की ओर से तीसरे चरण की मिड एंट्री प्रवेश के लिए तिथियां तय की गयी हैंI संस्थान के तीसरे राउंड के प्रवेश के लिए जारी नियम के अनुसार कैंडिडेट्स मिड एंट्री एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 7 से 9 सितंबर तक पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सीट आवंटन का अनाउंसमेंट 11 सितंबर को किया जाएगा I
तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मिड एंट्री एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। इन सभी की डेट्स की जानकारी ये हैI सीट अपग्रेड विंडो ओपन होने की तिथि 31 अगस्त 2024,अपग्रेडेशन की लास्ट डेट,1 सितंबर 2024 अपग्रेडेड आवंटन की घोषणा 3 सितंबर 2024,सीट स्वीकार करने की डेट 3 से 4 सितंबर 2024, कॉलेज द्वारा ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन: 3 से 5 सितंबर 2024, फीस जमा करने लास्ट डेट: 6 सितंबर 2024, बची हुई सीटों की डिटेल जारी होने की तिथि 7 सितंबर 2024 तय की गयी हैI
11 से 15 तक SEPTEMBR की प्रवेश प्रक्रिया है बहुत अहम
इतने कैंडिड्ट्स ने सीट फ्रीज करने का ऑप्शन चुना
कितने स्टूडेंट्स ने चुना विकल्पसंसथान के द्वारा सर्कुलर के अनुसार अभी तक 41,885 अभ्यर्थियों ने अपनी आवंटित सीटों को फ्रीज करने का विकल्प चुन लिया है और 29,344 कैंडिडेट्स ने अपनी सीट अपग्रेड करने के लिए अप्लाई किया है ।