×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अगर करोड़पति बनना है तो इन बातों का रखें ध्यान

raghvendra
Published on: 28 July 2018 12:47 PM IST
अगर करोड़पति बनना है तो इन बातों का रखें ध्यान
X

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को हाल ही दुनिया का तीसरा सबसे अमीर शख्स घोषित किया गया है। उन्होंने अरबपतियों की सूची में टॉप पर रहने वाले अनुभवी वॉरेन बफेट को पीछे छोड़ा है। मार्क जुकरबर्ग अकेले ऐसे उदाहरण नहीं है, जिन्होंने काफी कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। ऐसे दर्जनों नाम है जो अरबपति हो चुके हैं। आप कह सकते हैं कि यह उनकी किस्मत है, लेकिन किस्मत को पूरा श्रेय देना उचित नहीं है। दरअसल उनमें कुछ ऐसी खूबियां होती हैं, जो उन्हें औरों से अलग करती हैं। आइए जानते हैं उन बातों के बारे जो उन्हें आम लोगों के अलग करती हैं।

हमेशा बड़ा सपना देखें

करोड़पति बनना हर किसी का एक बड़ा सपना होता है। कई लोग हमेशा कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं। वे हमेशा इस बात में लगे रहते हैं कि कैसे चीजें अलग व अच्छी हो सकती हैं। वे इसी विजन के साथ आगे बढ़ते हैं। वे अवसरों को अपनी मु_ी में कैद करते हैं। वे जानते हैं कि बड़ा सपना देखना ही सफलता की ओर बढ़ाया गया पहला कदम है। हर किसी को ऐसा बड़ा सपना जरूर देखना चाहिए।

दूसरों से सीखने की कोशिश करें

अगर आप नए और यंग मिलेनियर को देखें तो इनमें अधिकांश ऐसे हैं जिन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई तक पूरी नहीं की, लेकिन आपने यह जरूर देखा होगा कि वह हमेशा कुछ न कुछ सीखने की इच्छा रखते हैं और नॉलेज को लेकर उनमें अलग तरह का पैशन होता है। अधिकतर मिलेनियर रोजाना कम से कम 30 मिनट कुछ न कुछ पढ़ते हैं जिससे उन्हें कुछ नया सीखने का मौका मिलता है।

खुद बनाते हैं अपना रास्ता

कम उम्र में मिलेनियर का स्टेटस हासिल करने वाले कभी भी दूसरे के बनाए रास्ते पर नहीं चलते है और न ही आसान राह पर चलते हैं। वे अपने मुताबिक उसमें बदलाव करते हैं। वे यह सोचने की बजाय कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, अपने सपनों का पीछा करते हैं। वे लोगों के विजन के हिसाब से खुद को सीमाओं में कभी नहीं बांधते। यही कारण है कि वे अपने सपनों को पूरा करने में कामयाब होते हैं।

अनुभवी से लेते हैं मदद

किसी ने कहा है कि हर बार आप अपने ही अनुभव से सीखेंगे तो जिंदगी छोटी पड़ जाएगी। इसलिए दूसरों के अनुभव से सीखिए। बस अगर आप केवल अनुभव करने के चक्कर में पड़ते हैं तो उसी में उलझकर रह जाएंगे। मिलेनियर भी इसी बात पर अमल करते हैं। वे अपने अहम को परे रखते हैं और बड़े लोगों से गाइडेंस लेते हैं क्योंकि उनके पास व्यक्तिगत अनुभव होते हैं, जो किसी किताब में नहीं मिलते। जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देख चुके ऐसे अनुभवी व्यक्ति अपनी जिंदगी में होने वाली गलतियों को बताते हुए उनसे बचने की सलाह देते हैं।

विफलता से नहीं डरते

ऐसा नहीं है कि हर सफल व्यक्ति जन्म से ही अपनी किस्मत में सफलता लिखवाकर लाया है। सब यहीं अपने काम व अनुभव से सीखते हैं। वे अपने अनुभवों के आधार पर अपने सपने को पूरा करने के लिए जरूरी कदम उठाते हैं। कोई भी शख्स, जो 30 साल की उम्र से पहले मिलेनियर बना हो, वह यह बात अच्छी तरह से जानता है कि विफलता सफलता का ही एक हिस्सा है। सफलता का रास्ता ट्रायल और एरर के लंबे रास्ते से गुजरता है।

अच्छे आइडिया पर करते हैं काम

आपने किसी धनी व्यक्ति से बात करने पर पाया होगा कि वह हमेशा अच्छे आइडिया की तलाश में रहता है। ऐसे लोग हमेशा अलग-अलग साधनों से कमाई की तलाश में रहते हैं और जैसे ही उनके सामने कोई अच्छा आइडिया आता है, वे नपा-तुला रिस्क लेकर उससे और पैसा बनाने में जुट जाते हैं। वे अपने टैलेंट का इस्तेमाल उन अवसरों को क्रिएट करने में करते हैं, जिनसे अच्छी कमाई हो सके। उनका फोकस उन चीजों पर होता है, जिनसे लगातार पैसा आता रहे।

मजबूती पर फोकस जरूरी

अगर आप भी अरबपति बनना चाहते है तो ‘जैक ऑफ ऑल’ बनने की आदत छोड़ें। आपको केवल एक चीज पर फोकस करना चाहिए जिसमें आपकी मास्टरी है। यदि आप कोई एक काम किसी से भी बेहतर कर सकते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। सभी यंग मिलेनियर जानते हैं कि उन्हें अपनी स्ट्रेंथ पर फोकस करना होता है ताकि लॉन्ग टर्म सक्सेस हासिल कर सकें।

मन की बात जरूर सुनें

ज्यादातर सफल युवा पैसे वाले दिमाग पर जितना भरोसा करते हैं, उतना ही भरोसा अपने मन पर भी करते हैं। आप इसे अंदर की आवाज का नाम दें या रचनात्मकता की तलाश, जब उन्हें यह आवाज आती है तो वे उसी पर चलते हैं। जिंदगी को बदलने वाली अंदर की आवाज ही होती है।



\
raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story