×

MP board exam: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से होंगी शुरू, आगे देखें समय सारणी

Mp board exam 2025: एमपी बोर्ड की कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होंगी. आगे परीक्षा से संबंधित टाइम टेबल उपलब्ध है.

Garima Shukla
Published on: 19 Dec 2024 10:56 AM IST
MP board exam: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से होंगी शुरू, आगे देखें समय सारणी
X

Mp board exam 5 th and 8 th:एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा हो चुकी है। एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी।

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MPBSE) द्वारा कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए MP बोर्ड के समय सारणी 2025 की घोषणा कर दी गयी है। एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2025 24 फरवरी से संचालित होंगी। निर्देशित सूचना अनुसार आंसर की के मूल्यांकन के लिए कुल 322 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

ये हैं शुरुवाती प्रश्नपत्र

अधिकृत सूचना में वर्णित है, एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 2025 1 मार्च तक सम्पन्न होंगी, जबकि कक्षा 8 की परीक्षाएं 5 मार्च तक चलेंगी । एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं दोनों बोर्ड परीक्षाएं 2024 प्रथम भाषा के पेपर (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और मराठी पेपर) से शुरू होंगी। एमपी बोर्ड 5वीं की परीक्षाएं दूसरी भाषा के पेपर के साथ समाप्त होंगी जबकि 8वीं की परीक्षाएं तृतीय भाषा के प्रश्नपत्र के साथ समाप्त होंगी।

ये है परीक्षा कार्यक्रम

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की समयवधि तक परीक्षा चलेंगी. एग्जाम का समय दोपहर 2 से 4:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। एमपी बोर्ड कक्षा 5, 8 परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में कुल मिलाकर 33 अंक प्राप्त करने बच्चों को जरूरी हैं .

कक्षा 8 की समय सारणी

दिनांक विषय

24 फरवरी 2025 प्रथम भाषा (हिंदी/उर्दू/मराठी/गुजराती)

27 फरवरी 2025 गणित

1 मार्च 2025 विज्ञान

4 मार्च 2025 सामाजिक विज्ञान

7 मार्च 2025 तृतीय भाषा (संस्कृत/अंग्रेजी)

10 मार्च 2025 द्वितीय भाषा (अंग्रेजी/हिंदी)

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं टाइम टेबल 2025

कक्षा 5 की समय सारणी

दिनांक विषय

24 फरवरी 2025 प्रथम भाषा (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी)

25 फरवरी 2025 गणित या संगीत (दृष्टिबाधित छात्रों के लिए)

27 फरवरी 2025 अतिरिक्त भाषा (हिंदी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी)

28 फरवरी 2025 ईवीएस (पर्यावरण अध्ययन)

1 मार्च 2025 द्वितीय भाषा (अंग्रेजी, हिंदी)

इतने परीक्षार्थी ले रहे परीक्षा में हिस्सा

एमपी बोर्ड द्वारा जारी अधिकृत सूचना में परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या का जिक्र किया है ,राज्य के सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों और पंजीकृत मदरसों के 1.31 लाख से ज्यादा कक्षा 5वीं के छात्र और 1.63 लाख कक्षा 8 के छात्र वर्ष 2025 परीक्षा में समिललित हो रहे हैं ।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story