×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

MP Board New Education Policy : मध्य प्रदेश में आई कक्षा 5वीं और 8वीं की नई परीक्षा पद्धति , जानें पूरी डिटेल

MP BOARD NEW EDUCATION POLICY : मध्य प्रदेश में अब कक्षा 5 वीं और कक्षा 8 वीं के लिए नयी परीक्षा पद्धति लागू होगी

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 25 Sept 2024 4:41 PM IST (Updated on: 25 Sept 2024 4:42 PM IST)
MP Board New Education Policy : मध्य प्रदेश में आई कक्षा 5वीं और 8वीं की नई परीक्षा पद्धति , जानें पूरी डिटेल
X

MP PRIMARY EDUCATON NEW POLICY : मध्य प्रदेश में स्कूली शिक्षा के पैटर्न में मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा कुछ नए बदलाव किये गए हैं I अगले वर्ष 2024-25 में होने वाली कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं के लिए नए नियम लागू हो गए हैं I नए निर्देशानुसार इन सभी कक्षा की परीक्षाओं के लिए जो पाठ्यक्रम होगा वो NCERT की पुस्तकों पर आधारित होगा I

परीक्षा पद्धति होगी NCERT पर आधारित

परीक्षा की पद्धति भी एनसीआरटी की पुस्तकों पर आधारित होगीi इस नए नीति नियम के अनुसार छमाही परीक्षा को लेकर 20 अंक, वार्षिक लिखित परीक्षा के लिए 60 अंक और प्रोजेक्ट वर्क के लिए 20 अंक तय किए गए हैं।

सभी दिशा निर्देश सरकारी स्कूल को भेजे गए

एमपी शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश सरकारी स्कूलों, मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल, अनुदान प्राप्त स्कूलों और मदरसों सभी से संबंधित है I ये प्रस्ताव और निर्देश निर्देशित सभी जिला कलेक्टर को भी भेज दिया गया है . परीक्षा में बच्चों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए, अंकों का अनिवार्य प्रतिशत भी निर्धारित किया गया है। सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि छमाही परीक्षा राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से तैयार ब्लूप्रिंट और टाइम टेबल पर आधारित हो। अब नए नियम के अनुसार सरकारी स्कूलों के प्रश्न पत्र राज्य स्तर पर तैयार किये जाएंगे । जबकि प्राइवेट स्कूल ब्लूप्रिंट के आधार पर प्रश्न पत्र खुद तैयार करने होंगे।

परीक्षा के लिए हुए ये कुछ नए बदलाव

1. बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी होगी शामिल । प्रत्येक प्रश्नपत्र में 5 बहु विकल्पीय प्रश्न आएंगे I प्रत्येक प्रश्न के लिए अंक सुनिश्चि लिया जाएगाI

2. रिक्त स्थान की पूर्ति से संबंधित 5 प्रश्न पूछे जाएंगे । इन सभी प्रश्नो के लिए भी एक सुनिश्चित किया जाएगा I

3. अति लघुउत्तरीय आधारित 6 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनसे संबंधित उत्तर एक वाक्य में ही देना होगा। इस प्रश्न के लिए दो अंक दिए गए हैं I

4. 6 प्रश्न लघु उत्तरीय आधारित होंगे जिसका उत्तर 50 शब्दों में देना अनिवार्य है । हर प्रश्न के लिए 3 अंक सुनिश्चित किये गए हैं I

5 इसके अतिरिक्त 5 वीं व 8 वीं कक्षा के छह प्रश्न ऐसे होंगे जहां जवाब 50 शब्दों का निर्धारित उत्तर देना होगा । हर सही जवाब के लिए 3 अंक मिलेंगे।

6. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 4 शामिल किये गए हैं और प्रत्येक के लिए 100 100 शब्दों का तय मानदंड है I प्रत्येक प्रश्न 5 - 5 अंक के होंगे।

7. सभी प्रश्न पत्रों में 20 फीसदी प्रश्न सरल, 60 फीसदी औसत और 20 फीसदी कठिन स्तर की प्रश्नोत्तरी पूछी जाएगी।



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story