×

MPPSC Mains Exam: 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन, जानिए कब से है परीक्षा

मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 मार्च , 2021 से 26 मार्च, 2021 तक किया जाएगा। परीक्षा सुबह दस बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक होगी, लेकिन निंबध का पेपर दस बजे से लेकर 12 बजे तक होगा। सभी पेपर लगातार होंगे।

Dharmendra kumar
Published on: 10 Jan 2021 2:36 PM GMT
MPPSC Mains Exam: 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन, जानिए कब से है परीक्षा
X
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, एमपीपीएससी (MPPSC) 11 जनवरी से राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।

भोपाल: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, एमपीपीएससी (MPPSC) 11 जनवरी से राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। उम्मीदवार मुख्य परीक्षा देने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दिसंबर 2020 में आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की थी। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी 2020 को किया गया था।

जानिए क्या है परीक्षा का शेड्यूल

मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 मार्च , 2021 से 26 मार्च, 2021 तक किया जाएगा। परीक्षा सुबह दस बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक होगी, लेकिन निंबध का पेपर दस बजे से लेकर 12 बजे तक होगा। सभी पेपर लगातार होंगे।

21 मार्च, 2021 से लेकर 24 मार्च 2021 तक चारों सामान्य अध्ययन के पेपर्स की परीक्षा होगी। इसके बाद 25 मार्च 2021 को सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी जबकि 26 मार्च, 2021 को अंतिम व हिंदी निबंध लेखन की परीक्षा।

ये भी पढ़ें...10th Board Exam 2021 Admit Card, आज होगा जारी, यहां करें चेक

आठ सेंटर पर होगी परीक्षा

कोरोना वायरस की वजह से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से चार अन्य सेंटर्स बनाए गए हैं जिससे उम्मीदवार अपने नजदीकी सेंटर पर परीक्षा दे सकें। आयोग के इस फैसले के बाद अब परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना व शहडोल में सेंटर्स बनाएंगे। इनमें रतलाम, सतना, शहडोल और छिंदवाड़ा नए सेंटर्स हैं। पीएससी परीक्षा के लिए अभी तक सिर्फ संभाग स्तर पर ही सेंटर बनाया जाता था।

ये भी पढ़ें...भारतीय सेना में अधिकारी बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन, यहां है पूरी डिटेल्स

जून-जुलाई तक आएगा रिजल्ट

आयोग के कैलेंडर के मुताबिक मुख्य परीक्षा मार्च, 2021 में होगी और इसका रिजल्ट जून-जुलाई 2021 तक आएगा। इसकी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जनवरी, 2020 में किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 21 दिसंबर 2020 को आया था। कोरोना संकट की वजह से प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट देरी से आया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story