×

Navoday vidyala Admission 2025: नवोदय विद्यालय में कल तक प्रवेश का अंतिम मौका, चयन परीक्षा से मिलेगा एडमिशन

JNVST Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया का कल यानि 7 october अंतिम दिन है जो भी बच्चे इस संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं उनके लिए ये आखिरी मौका है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 6 Oct 2024 12:29 PM IST (Updated on: 6 Oct 2024 12:31 PM IST)
Navoday vidyala Admission 2025: नवोदय विद्यालय में कल तक प्रवेश का अंतिम मौका, चयन परीक्षा से मिलेगा एडमिशन
X

Jawahar Navodaya Vidyalay Admission2025: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा कल यानि 7 अक्तूबर, 2024 को कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी जिन भी बच्चों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे एनवीएस की अधिकृत वेबसाइट (navodaya.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

संशोधन प्रक्रिया भी होगी संचालित

कोई भी शैक्षिक फॉर्म भरने के बाद संबंधित बोर्ड द्वारा सुधार की संस्तुति की जाती है और उसके लिए संशोधन प्रक्रिया भी शुरू की जाती है. इसके माध्यम से कैंडिडेट्स आवश्यक विवरण जैसे पेरेंट्स का नाम, स्टूडेंट का नाम और जन्मतिथि आदि में सुधार कर सकते हैं

इस दिन होगी परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा जेएनवी में कक्षा-VI में दाखिले के लिए नवोदय विद्यालय द्वारा

चयन परीक्षा दो चरणों में संचालित होगी.- प्रथम परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को और द्वितीय परीक्षा 18 जनवरी, 2025 को सम्पन्न होनी है ।

शहर के अनुसार नियोजित परीक्षा

परीक्षा के ये दोनों ही चरण नियमनुसार संचालित होंगे.पहला चरण शनिवार, 12 अप्रैल, 2025 को सुबह 11:30 बजे जम्मू और कश्मीर (जम्मू-I, जम्मू-II और सांबा को छोड़कर), मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी और तवांग जिलों में संचालित किया जाएगा । जबकि दूसरा चरण हिमाचल प्रदेश के चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला जिलों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले और लेह और कारगी में भी पूरा होगा

ये है आवेदन प्रक्रिया

निर्देशानुसार अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट (navodaya.gov.in) पर जाएं

उसके बाद JNVST कक्षा 6 प्रवेश 2025 पंजीकरण लिंक पर विजिट करें

अब पंजीकरण के लिए जरूरी विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करके जानकारी जमा करें ।

इसके बाद लॉगिन में जाएं समस्त प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन जमा कर दें.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story