TRENDING TAGS :
NCERT की 12वीं की किताबों में बदलाव, गुजरात दंगों में नहीं कहा जाएगा एंटी मुस्लिम
साल 2002 में हुए गुजरात दंगों को अब नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की किताबों में 'एंटी मुस्लिम' नहीं कहा जाएगा। इसे 'गुजरात दंगों' के नाम से पढ़ाया जाएगा। एनसीआरटी ने कक्षा 12वीं की किताबों में ये बदलाव करने की तैयारी कर ली है। ये फैसला कोर्स रिव्यू कमेटी की बैठक में लिया गया। ये बैठक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) और एनसीआरटी ने ली थी।
नई दिल्ली : साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों को अब नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की किताबों में 'एंटी मुस्लिम' नहीं कहा जाएगा। इसे 'गुजरात दंगों' के नाम से पढ़ाया जाएगा।
ये भी पढ़ें... CBSE स्कूलों का करेगा मूल्यांकन! अब अच्छे स्कूल का चुनाव करना होगा आसान
एनसीआरटी ने कक्षा 12वीं की किताबों में ये बदलाव करने की तैयारी कर ली है। ये फैसला कोर्स रिव्यू कमेटी की बैठक में लिया गया। ये बैठक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) और एनसीआरटी ने ली थी।
ये भी पढ़ें...मई कें अंत में जारी होंगे CBSE के 10वीं और 12वीं परिणाम
इस पर होगा बदलाव
-ये बदलाव कक्षा 12वीं की टेक्टबुक में किया जाएगा।
-इस किताब को साल 2007 में यूपीए की सरकार के समय छापा गया था।
-खबरों के मुताबिक, ये बदलाव इस साल के अंत तक किताबों के रिप्रिंट होने के बाद दिखाई देने लगेगा।
ये भी पढ़ें... CBSE की चेतावनी: स्कूल कैंपस में किताबें और यूनिफॉर्म न बेचें, रद्द हो सकती है मान्यता
-बता दें कि कक्षा 12वीं की पॉलिटिकल साइंस की टेक्स्टबुक 'पॉलिटिक्स इन इंडिया सिंस इंडिपेंटेंस' के पेज 187 पर 'एंटी मुस्लिम राइट्स इन गुजरात' नाम से ये सब्जेक्ट पढ़ाया जा रहा है।
-सूत्रों के मुताबिक, अभी केवल टाइटल चेंज करने पर सहमति जताई गई है।
ये भी पढ़ें... CBSE 12वीं की कोर्स बुक में ’36-24-36′ को बताया फीमेल का बेस्ट फिगर