×

NCVT MIS ITI RESULT 2024: MIS ITI प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम जारी , ऐसे करें डाउनलोड

NCVT MIS ITI 2024: NCVT MIS ITI प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित टेस्ट परीक्षा CBT का रिजल्ट घोषित किया गया है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 16 Sept 2024 6:53 PM IST
NCVT MIS ITI RESULT 2024:  MIS ITI प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम जारी , ऐसे करें डाउनलोड
X

NCVT ITI RESULT 2024: एनसीवीटी मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (MIS) द्वारा आईटीआई मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम प्रायोगिक परीक्षाओं और सैद्धांतिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है I MIS-आईटीआई का प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित टेस्ट परीक्षा CBT का रिजल्ट घोषित किया गया है। संबंधित कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट ncvtmis.gov.in. पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

इस दिन हुई थी NCVT MIS ITI परीक्षा परिणाम

NCVT मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (MIS) द्वारा आईटीआई मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन 1 अगस्त से लेकर 6 अगस्त 2024 तक एवं सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन 7 से 27 अगस्त 2024 के मध्य संचालित हुआ था I प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए आयोजित CBT आधारित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है ।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

एमआईएस आईटीआई रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट ncvtmis.gov.in. पर जाना होगा। उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ITI पर ऑप्शन पर जाएं। ड्रॉपडाउन में NCVT ITI रिजल्ट लिंक परिणाम सक्रिय होगा उस पर जाकर अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। इस विकल्प के बाद स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित होगा उसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लेंI NCVT MIS ITI परीक्षा परिणाम संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर जाकर अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं और तय नियमों के अनुसार आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story