×

JEE MAINS 2017: लखनऊ में करीब 17 हजार कैंडिडेट्स परीक्षा में हुए शामिल

देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए सीबीएसई की ओर से आयोजित की जाने वाली जेईई मेंस एंट्रेंस एग्जाम का पहला चरण रविवार (4 जून) को शुरू हो गया। जेईई मेंस परीक्षा में 10 लाख से अधिक कैंडिडेट्स अपीयर हुए थे। इस परीक्षा के लिए देश के 109 शहरों में 1781 केंद्र बनाए गए। लखनऊ में 29 केंद्रों पर करीब 17000 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिए। जेईई मेंस परीक्षा दो चरणों में हुई। पहले चरण में सुबह 9:30 से 12:00 बजे तक और दूसरे में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।

priyankajoshi
Published on: 2 April 2017 7:36 PM IST
JEE MAINS 2017: लखनऊ में करीब 17 हजार कैंडिडेट्स परीक्षा में हुए शामिल
X

नई दिल्ली : देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए सीबीएसई की ओर से आयोजित की जाने वाली जेईई मेंस एंट्रेंस एग्जाम का पहला चरण रविवार (4 जून) को शुरू हो गया है। इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक कैंडिडेट्स अपीयर हुए।

जेईई मेंस परीक्षा के लिए देश के 109 शहरों में 1781 केंद्र बनाए गए। लखनऊ में 29 केंद्रों पर करीब 17 हजार कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिए। जेईई मेंस परीक्षा दो चरणों में हुई। पहले चरण में सुबह 9:30 से 12:00 बजे तक और दूसरे में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।

अप्रैल में जारी होगी आंसर शीट

जेईई मेन-2017 ऑफलाइन एग्जाम की आधिकारिक आंसर की और ओएमआर शीट की कॉपी ऑनलाइन होने वाली परीक्षा के बाद जेईई मेन की वेबसाइट पर 18 अप्रैल, 2017 से 22 अप्रैल, 2017 के बीच जारी की जाएगी।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story