×

NEET 2017: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, परीक्षा 7 मई को

सेकेंड्री बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने मेडिकल और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा 2017 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। बता दें कि बोर्ड ने इससे पहले 15 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में इसे 22 अप्रैल तक डेट बढ़ा दिया गया। परीक्षा का आयोजन 7 मई 2017 को किया जाएगा। इसका रिजल्‍ट 8 जून 2018 को जारी होगा। इस साल नीट का आयोजन कुल 103 शहरों में किया जाएगा। एडमिट कार्ड नीट की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseneet.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

priyankajoshi
Published on: 22 April 2017 11:41 AM GMT
NEET 2017: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, परीक्षा 7 मई को
X

नई दिल्‍ली : सेकेंड्री बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने मेडिकल और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा 2017 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। बता दें कि बोर्ड ने इससे पहले 15 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में इसे 22 अप्रैल तक डेट बढ़ा दिया गया। परीक्षा का आयोजन 7 मई 2017 को किया जाएगा। इसका रिजल्‍ट 8 जून 2018 को जारी होगा। इस साल नीट का आयोजन कुल 103 शहरों में किया जाएगा। एडमिट कार्ड नीट की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseneet.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें... SC ने दिया केंद्र और CBSE को आदेश, अगले साल से NEET में उर्दू भी होगी शामिल

नीट का आयोजन मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए उन कॉलेजों में प्रवेश मिलता है, जो मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

-सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जाएं।

-वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए NEET 2017 Admit cards लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।

ये भी पढ़ें... NEET 2017: SC ने दी इजाजत, 25 साल से ज्यादा उम्र के स्टूडेंट्स भी दे सकेंगे एग्जाम

-नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सब्‍मिट करें।

-सब्मिट करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।

-इसे डाउनलोड कर और प्रिंट निकाल लें।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइडेस में जाएं...

अगले सत्र से उर्दू भाषा में भी होगा नीट

-अभी नीट परीक्षा 10 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, ओडिया, बांग्ला, असमी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में आयोजित कराई जाती है।

-याचिकाकर्ता ने 7 मई को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा 2017 के लिए उर्दू भाषा को एक माध्यम बनाने के लिए निर्देश देने की मांग की थी।

-इस पर कोर्ट ने कहा कि सरकार के लिए इस साल से उर्दू को शामिल करना संभव नहीं होगा।

-सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया कि वह अकैडमिक सेशन 2018-19 से मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट में उर्दू को एक भाषा के तौर पर शामिल करें।

ये भी पढ़ें... NEET 2017: SC ने दी इजाजत, 25 साल से ज्यादा उम्र के स्टूडेंट्स भी दे सकेंगे एग्जाम

इस बार 41 प्रतिशत अधिक छात्र होंगे शामिल

-इस साल प्रवेश परीक्षा के लिए 11.35 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले साल के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक है।

-साल 2016 में 8.02 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया था।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story