×

NEET Counselling 2017: 470 मेडिकल और 308 डेंटल कोर्सेस में काउंसलिंग शुरू

470 मेडिकल और 308 डेंटल कोर्सेस में दाखिला के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) 2017 की काउंसलिंग शुरू हो गई है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन और विषय के चयन का जुलाई 3 से 11 जुलाई शाम 5 बजे तक होगा।

priyankajoshi
Published on: 3 July 2017 1:41 PM IST
NEET Counselling 2017: 470 मेडिकल और 308 डेंटल कोर्सेस में काउंसलिंग शुरू
X

नई दिल्ली : 470 मेडिकल और 308 डेंटल कोर्सेस में दाखिला के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) 2017 की काउंसलिंग शुरू हो गई है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन और विषय के चयन का जुलाई 3 से 11 जुलाई शाम 5 बजे तक होगा।

नीट का आयोजन मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस परीक्षा के द्वारा उन कॉलेजों में प्रवेश मिलता है, जो मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है।

काउंसलिंग

-इसके बाद पहले काउंसलिंग में सीट का अलॉटमेंट 13 और 14 जुलाई को होगा।

-जिसका रिजल्ट 15 जुलाई को पता चलेगा।

-वहीं स्टूडेंट्स को 16 जुलाई से 22 जुलाई तक कॉलेजो में रिपोर्ट करना होगा।

-कैंडिडेट्स वेबसाइट www.mcc.nic.in पर काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी ले कर सकते हैं।

इस दिन होगी दूसरी काउंसलिंग

-नीट 2017 की दूसरी काउंसलिंग 1 से 4 अगस्त तक होगी।

-सीट का अलॉटमेंट 5 से 7 अगस्त के बीच होगा।

-जिसका परिणाम 8 अगस्त को पता चलेगा।

-वहीं छात्रों को 9 अगस्त से 16 अगस्त तक कॉलेजो में रिपोर्ट करना होगा।

-इसके बाद खाली सीटों को राज्य कोटे में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

कुल 11,38,890 कैंडिडेट्स शामिल

इस बार नीट में 6 लाख से ज्‍यादा कैंडिडेट्स हुए पास

-नीट परीक्षा 7 मई को आयोजित हुई थी।

-इस एग्जाम में कुल 11,38,890 उम्मीदवार शामिल थे। जिसमें से 6,11,539 ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की।।

-इसमें पास होने वाले 2,66,221 कैंडिडेट्स पुरुष और 3,45,313 महिलाएं शामिल हैं।

-आठ समलैंगिक भी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से पांच सफल रहें।

नीट 2017 के टॉपर्स

-नीट 2017 में पंजाब के नवदीप सिंह टॉपर रहे हैं।

-नवदीप ने 700 अंक में से 697 नंबर प्राप्त किए।

-दूसरे और तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के अरचित गुप्ता और मनीष मुलचंदानी रहे।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story