×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NEET: 15 अप्रैल को जारी हो सकता है एडमिट कार्ड, इस साल 8 भाषाओं में होगी परीक्षा

मेडिकल और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम नीट 2017 के कैलेंडर के अनुसार एडमिट कार्ड 15 अप्रैल को जारी हो सकता है। परीक्षा का आयोजन 7 मई 2017 को होगा। इस साल नीट का आयोजन कुल 103 शहरों में होगा।

priyankajoshi
Published on: 12 April 2017 4:19 PM IST
NEET: 15 अप्रैल को जारी हो सकता है एडमिट कार्ड, इस साल 8 भाषाओं में होगी परीक्षा
X

नई दिल्‍ली : मेडिकल और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम नीट 2017 के कैलेंडर के अनुसार एडमिट कार्ड 15 अप्रैल को जारी हो सकता है। परीक्षा का आयोजन 7 मई 2017 को होगा। इस साल नीट का आयोजन कुल 103 शहरों में होगा।

नीट की महत्वपूर्ण तिथियां

-नीट 2017 का एडमिट कार्ड : 15 अप्रैल 2017

-एग्जाम की तारीख : 7 मई 2017

-ओएमआर शीट जारी करने की तारीख : वेबसाइट पर तारीख जारी नहीं

-आंसर की जारी होने की तारीख : वेबसाइट पर तारीख जारी नहीं

-नीट यूजी 2017 के परिणाम की घोषणा : 8 जून 2017

जारी किया अध्यादेश

-केरल सरकार ने राज्य में प्राइवेट कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे मेडिकल में एडमिशन नीट 2017 के माध्यम दें।

-केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि इस आशय में एक अध्यादेश सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।

इस बार 41 प्रतिशत अधिक कैंडिडेट्स होंगे शामिल

इस साल एंट्रेंस एग्जाम के लिए 11.35 लाख कैंडिडेट्स ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले साल के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक है। साल 2016 में 8.02 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

इस साल 8 भाषाओं में होगा नीट

-नीट का आयोजन मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में प्रवेश के लिए किया जाता है।

-इस परीक्षा में उन कॉलेजों में प्रवेश मिलता है, जो मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है।

-इस साल नीट का आयोजन आठ भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, तमिल और तेलुगू में होगा।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story