×

Neet exam syllabus 2025:NEET 2025 का पाठ्यक्रम हुआ जारी, अधिकृत वेबसाइट से देखें सिलेबस

Neet exam syllabus 2025: neet परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया हैँ कैंडिडेट्स nta क़ी अधिकृत व्वोबसाइट से जारी हो चुका हैँ

Garima Shukla
Published on: 18 Dec 2024 8:22 AM IST (Updated on: 18 Dec 2024 9:41 AM IST)
Neet exam syllabus 2025:NEET 2025 का पाठ्यक्रम हुआ जारी, अधिकृत वेबसाइट से देखें सिलेबस
X

Neet exam 2025: एनएमसी द्वारा आधिकारिक सूचना में वर्णित हैँ ,ग्रेजुएट राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अंतर्गत अंडर मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) ने NEET 2025 का पाठ्यक्रम अंतिम रूप से तैयार कर लिया है और इसे अब सार्वजनिक प्रकाशित कर दिया गया सभी इच्छुक कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वे NEET 2025 के पाठ्यक्रम को nmc.org.in से डाउनलोड करें और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें

कोर्स क़ी pdf करें डाउनलोड

एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिलबस की पीडीएफ डाउनलोड करें. इसे पढ़ने और समझने से उन्हें अपनी पढ़ाई को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी, जिससे वे आगामी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंग

.NEET 2025 परीक्षा होगा ये बदलाव होगा?

इस विषय में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा को एक अहम बयान दिया. उन्होंने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात पर विचार कर रहे हैं कि NEET-UG परीक्षा को पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाए या ऑनलाइन मोड में. इस पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. जैसे-जैसे NEET 2025 के आयोजन की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, स्टूडेंट को अब अपने सिलेबस को समझकर और तैयारियों को तेज करके परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाना चाहिए..

कैसे डाउनलोड करें NEET 2025 का सिलबस

?सर्वथम NMC की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर जाएं.वेबसाइट पर मौजूद पाठ्यक्रम लिंक पर क्लिक करें.स्क्रीन पर एक पीडीएफ दस्तावेज़ खुल जाएगा.डाउनलोड करें. को सही दिशा दें.

Neet कोर्स को ध्यान के सभी विभाजित अंश को अच्छे से पढ़ें उसके बाद विस्तृत तरह से सिलबस क़ी तैयारी करें neet परीक्षा अगले वर्ष 2025 में अप्रैल या मई माह तक हो सकता हैँ कुछ दिन पूर्व आयोग द्वारा सूचना जारी हुई हैँ परीक्षा तिथि फ़रवरी से अप्रैल के मध्य जारी हो सकती है कैंडिडेट अधिकत वेबसाइट से जानकारी के लिए स्टूडेंट स्वयं को अपडेट करते रहे ताकि सही जानकारी मिल सके.




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story