TRENDING TAGS :
Neet exam: NEET EXAM और फेलोशिप एंट्रेंन्स टेस्ट की हुई घोषणा, जनवरी से मार्च तक होंगी परीक्षा
Neet exam: Nbems द्वारा neet exam जनवरी फरवरी और march में आयोजित होंगी
Neet exam: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा नीट एमडीएस, NEET एसएस और फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट की घोषणा कर दी गई है। Neet की परीक्षाएं जनवरी, फरवरी और मार्च, 2025 शुरू होंगी । Neet एग्जामके लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट natboard.edu.in से आवेदन कर सकते हैं । परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है परीक्षा कैलेंडर में neet pg परीक्षा की तिथि की घोषणा की गई है। पीजी परीक्षा की तिथि उचित समय पर प्रकाशित की जाएगी।
परीक्षा कार्यक्रम
फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 16 जनवरी, 2025 को होंगी, नीट एसएस एग्जाम 29 और 30 मार्च, 2025, नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी, 2025,एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन (दिसंबर 2024)- फरवरी/ मार्च 2025 को होंगी - डीएनबी (बोर्ड स्पेशलिटी) फाइनल प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन (अक्टूबर 2024)- जनवरी/ फरवरी, 2025 डीएनबी सुपरस्पेशलिटी फाइनल थ्योरी एग्जामिनेशन- 17, 18, 19 जनवरी, 2025, FDST फॉर बीडीएस ग्रेजुएट 12 जनवरी, 2025 या एफएनबी एग्जिट एग्जामिनेशन 2025- मार्च/ अप्रैल 2025 को होंगी. अभ्यर्थी एग्जाम से जुड़े किसी भी प्रश्न/ स्पष्टीकरण/हेल्प के लिए वे एनबीईएमएस के कम्युनिकेशन वेब पोर्टल पर https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर लिख सकते हैं।
आवेदन ऐसे करें
सर्वप्रथम एनबीईएमएस की अधिकृत वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट करना होगा। उसके बाद "परीक्षा" या "परीक्षा कैलेंडर" ऑप्शन पर विजिट करें। NBEMS परीक्षा कैलेंडर 2024" या "एनबीईएमएस परीक्षाओं की संभावित 2024" लिंक पर जाएं आवेदन पत्र भरें इसके बाद सब्मिट करें