×

Neer exam: नीट परीक्षा के लिए आवेदन हुए शुरू, जानें क्या है योग्यता

Neet exam के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं जो भी कैंडिडेट्स सक्षम हैं आवेदन कर सकते gain

Garima Shukla
Published on: 3 March 2025 12:00 PM IST
Neer exam: नीट परीक्षा के लिए आवेदन हुए शुरू, जानें क्या है योग्यता
X

Mbbs exam: Mbbs की डिग्री यदि लेना चाहते हैं तो अभ्यर्थियों को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानि Neet की परीक्षा में शामिल होना जरूरी है I जो भी अभ्यर्थी नीट संबंधित एग्जाम का हिस्सा बन रहे हैं वे सभी अधिकृत website neet. Nta. nic.in से आवेदन कर सकते हैंI

चार मई, 2025 को इस परीक्षा में महज दो महीने का समय ही शेष बचा हैं। इस वर्ष परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या एवं समय-सीमा में परिवर्तन किया है।

पूछे जाएंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न

परीक्षा में यदि समय रहते समय चाहते हैं तो पैटर्न और सिलेबस की डिटेल पूर्णरुप से रखनी चाहिए | नीट एग्जाम में कुल 180 बहुविकल्पीय सवाल किये जाएंगे I नीट से संबंधित सवालों का जवाब देने के लिए 180 मिनट (तीन घंटे) का समय प्रदान किया जाएगा । नीट परीक्षा से सेक्शन बी को कम कर दिया गया है। नीट परीक्षा में रसायन विज्ञान तथा भौतिकी विषय के 45-45 प्रश्न होंगे तथा जीवविज्ञान विषय के 90 प्रश्न पूछे जाएंगे I

कमजोर विषयों पर अभ्यर्थी ध्यान दें, इसके साथ ही प्रतिदिन कम से कम तीन से चार घंटे पुराने टॉपिक्स के रिवीजन हेतू निर्धारित करें। जो कैंडिडेट्स बारहवीं की परीक्षा दे रहे हैं, उन्हें परीक्षा पर फोकस करना चाहिए।

क्या है परीक्षा पैटर्न

परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए समय प्रबंधन में सहयोग मिलेगा I मॉक टेस्ट को सदैव परीक्षा में शामिल करें। प्रत्येक मॉक टेस्ट में अपनी गलतियों को पहचानें और उनका विश्लेषण करके उनमें संशोधन करें।

परीक्षा में होंगी नेगटिव मार्किंग

परीक्षा के लिए नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान किया जाएगा। अधिक प्रश्नों के सही उत्तर दे दें, फिर भी नकारात्मक अंकन कैंडिडेट्स के स्कोर को प्रभावित कर सकता है। जितना संभव हो सके गलत उत्तर देने से बचें। अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए अधिक कार्य करना ही उत्तम विकल्प है ताकि परीक्षा में सुधार किया जा सके..I

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story