TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NEET PG SC HEARING: 11 AUGUST NEET PG परीक्षा पर अभ्यर्थियों को SC के निर्णय का इंतजार, दो मुख्य याचिका पर आज सुनवाई

आज की सुनवाई में NEET PG परीक्षा को स्थगित करने को लेकर क्या फैसला आता है इसका इंतजार सभी अभ्यर्थियों को बेसब्री से है, निणर्य के बाद ही कैंडिडेट परीक्षा को लेकर सुनिश्चित हो सकेंगे

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 9 Aug 2024 11:31 AM IST (Updated on: 9 Aug 2024 11:40 AM IST)
NEET PG SC HEARING: 11 AUGUST NEET PG परीक्षा पर अभ्यर्थियों को SC के निर्णय का इंतजार, दो मुख्य याचिका पर आज सुनवाई
X

NEET PG 2024 Exam: सुप्रीम कोर्ट में कुछ ही देर में आज यानि 9 अगस्त को नीट पीजी 2024 की परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका पर सुनवाई होने जा रही हैI NEET PG की परीक्षा आगामी 11 अगस्त को होनी है, दायर याचिका में कहा गया है कि कैंडिडेट्स को NBEMS ने ऐसे शहरों में परीक्षा केंद्र दिए हैं, जहां तय समय अनुसार पहुंचना मुश्किल है. परीक्षा केंद्र में कुछ मुद्दों पर सुधार की मांग करते हुए 11 अगस्त 2024 को होने वाली परीक्षा को तत्काल स्थगित करने की अपील की गई है. फिलहाल आज की सुनवाई में NEET PG परीक्षा को स्थगित करने को लेकर क्या फैसला आता है इसका इंतजार सभी अभ्यर्थियों को बेसब्री से है

इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने NBEMS के परीक्षा मानकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अभी तक नॉर्मलाइजेशन (सामान्यीकरण )का फॉर्मूला नहीं बताया गया है. NEET PG परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होने वाली है, ऐसे में अभ्यर्थी असमंजस में हैं कि उन्हें कौन सा फॉर्मूला के आधार पर अंक दिए जाएंगे. जिसके चलते याचिकाकर्ताओं ने प्रश्नपत्रों के चार सेटों के सामान्यीकरण फॉर्मूले का भी खुलासा करने की मांग की है, ताकि प्रक्रिया में किसी भी तरह की मनमानी की संभावना को दूर रखा जा सके. नीट पीजी 2024 परीक्षा इसके पहले 23 जून, 2024 को निर्धारित की गई थी. उस दौरान देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की अखंडता के खिलाफ आरोपों के बीच एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.





\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story