TRENDING TAGS :
NEET PG 2024 ADMISSION: राउंड 1 की काउंसलिंग जल्द होगी शुरू, जानें BHU के MD कोर्सेज की सीटों की संख्या
NEET PG ADMISSION 2024: BHU ने NEET PG 2024 के लिए MD कोर्स की कुल सीटों की संख्या जारी की है, इस बार NEET PG 2024 की काउंसलिंग में कुल 6,102 कॉलेज और 649 अस्पताल पार्टिसिपेट करेंगे ।
NEET PG ADMISSION 2024 :मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा जल्द ही NEET PG 2024 काउंसलिंग राउंड 1 का कार्यक्रम जारी किया जाएगा । NEET PG परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। NEET PG 2024 काउंसलिंग सितंबर 2024 के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है। NBEMS ने हाल ही में नीट पीजी 2024 स्कोरकार्ड अनाउंस किया है। NEET PG 2024 की काउंसलिंग में कुल 6,102 कॉलेज और 649 अस्पताल पार्टिसिपेट करेंगे ।
NEET PG ADMISSION 2024: कुल कितनी सीट होंगी आवंटित
NEET PG ADMISSION 2024: BHU ने जारी किया सीटों का विवरण
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय BHU का आयुर्विज्ञान संस्थान भी NEET PG 2024 रैंक से PG मेडिकल कार्यक्रमों में एडमिशन देगा। इस वर्ष 2024 मेडिकल श्रेणी के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 में BHU को 5वां स्थान मिला हैNEET PG ADMISSION 2024:BHU में मेडिकल कोर्स के लिए रिक्त सीटें
एमडी (एनेस्थिसियोलॉजी)- 16 सीटेंएमडी (जनरल मेडिसिन)- 10 सीटें
एमडी (बाल रोग)- 6 सीटें
एमडी (बायोकेमिस्ट्री)- 2 सीटें
एमडी (डर्मेटोलॉजी/वेनेरोलॉजी)- 2 सीटें
एमडी (फोरेंसिक मेडिसिन)- 2 सीट
एमडी (प्रसूति और स्त्री रोग)- 5 सीटें
एमडी (रेडियो-डायग्नोसिस)- 5 सीटें
एमडी (माइक्रोबायोलॉजी)- 2 सीटें
एमडी (फिजियोलॉजी)- 2 सीटें
एमडी (जेरिएट्रिक्स)- 2 सीटें
एमडी (रेडियोथेरेपी/रेडिएशन ऑन्कोलॉजी)- 2 सीटें
एमडी (फार्माकोलॉजी)- 3 सीटें
एमडी (तपेदिक और श्वसन)-3 सीटें
एमडी (मनोचिकित्सा)- 3 सीटें
एमडी (निवारक और सामाजिक चिकित्सा)- 3 सीटें
एमडी (पैथोलॉजी)- 4 सीटें