×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NEET PG Admit Card 2024: 8 अगस्त को जारी होगा NEET PG का प्रवेश पत्र, जानें अन्य जरूरी डिटेल

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा NEET PG 2024 परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित होगी. ये परीक्षा दो परियों में होगी।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 24 July 2024 6:51 PM IST
NEET PG Admit Card 2024: 8 अगस्त को जारी होगा NEET PG का प्रवेश पत्र, जानें अन्य जरूरी डिटेल
X

NEET PG UPDATE:नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर 2024 NEET PG परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 8 अगस्त को घोषित किया जाएगा। अधिकृत सूचना के आधार पर अभ्यर्थी nbe.edu.in से नीट पीजी 2024 का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसके पहले सूचित अधिसूचना के माध्यम से बोर्ड ने पंजीकृत उम्मीदवारों को नीट पीजी 2024 परीक्षा शहर विकल्प भरने के लिए 19 जुलाई से 22 जुलाई तक की समयावधि तय की गयी थी ।

नीट पीजी एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है। इस पीजी मेडिकल परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी एमडी/ एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे। नीट पीजी परीक्षा 2024 से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए कैंडिडेट एनबीई की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

11 अगस्त को होगी परीक्षा

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा NEET PG 2024 परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित होगी. ये परीक्षा दो परियों में होगी। इससे पहले नीट पीजी 2024 परीक्षा 23 जून को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में सम्पन्न होनी थी पर किसी कारणों से इसे टाल दिया गया था.

परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश

कैंडिडेट नीट पीजी प्रवेश पत्र 2024 में आवंटित परीक्षा शहर और परीक्षा केंद्र सहित अन्य जरुरी विवरण देख सकेंगे। इस वर्ष बोर्ड देश भर के 185 शहरों में नीट पीजी 2024 परीक्षा सम्पन्न करेगी। सूचना के मुताबिक नीट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने में यदि कैंडिडेट को किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो वे एनबीई हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी अधिकृत वेबसाइट पर दिशानिर्देश दिए गए है इन निर्देशों का अनुपालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं .
सर्वप्रथम अभ्यर्थी एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं। उसके बाद होमपेज पर प्रदर्शित नीट पीजी 2024 लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर जाने के बाद अब्यर्थी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें। NEET PG सेक्शन के अंतर्गत ‘एडमिट कार्ड’ ऑप्शन पर जाएंI इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें और प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story