TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Neet pg 2024: नीट पीजी के लिए 17 नबम्बर तक होगी चॉइस फिलिंग, जानें क्या हैं निर्देश

Neet PG 2024: नीट पीजी के लिए 17 नवंबर तक सीट वरीयता चुनने का अवसर mcc द्वारा दिया गया है. कैंडिडेट्स जरूरी नियमों के अनुसार choice filling कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 10 Nov 2024 8:25 AM IST (Updated on: 10 Nov 2024 8:27 AM IST)
Neet pg 2024: नीट पीजी के लिए 17 नबम्बर तक होगी चॉइस फिलिंग, जानें क्या हैं निर्देश
X

Neet Pg 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा ओर से NEET PG काउंसलिंग के लिए choice filling-की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है । जिन भी कैंडिडेट्स ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अधिकृत वेबसाइट mcc.nic.in. विकल्प भर सकते हैं। Choice filling के लिए 17 नवंबर तक का समय दिया गया है. इस प्रक्रिया के दौरान जरूरी नियमों को फॉलो करें.

इन नियम का करें पालन

काउंसलिंग के लिए पंजीकृत उम्मीदवार राउंड 1 के लिए विचार किए जाने हेतु 17 नवंबर 2024 से पहले पहले चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया पूरी कर लें। ये प्रक्रिया पूरी करते समय सभी जरूरी निर्देशों का पालन करें

Neet Pg के लिए अनिवार्य बातें

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 नवंबर, दोपहर 12 बजे तक सुनिश्चित की गई है

भुगतान अंतिम तिथि 17 नवंबर, दोपहर 3 बजे तक कर सकते हैं

च्वाइस लॉकिंग की प्रक्रिया 17 नवंबर शाम 4 बजे से रात 11.55 बजे तक पूरी की जा सकती है

सीट आवंटन की प्रक्रिया 18 और 19 नवंबर

सीट आवंटन परिणाम 20 नवंबर तक जारी किया जाएगा

रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 21 से 27 नवंबर तक आयोजित की जाएगी

सीट आवंटन वरीयता पर निर्भर

कैंडिडेट्स को असीमित विकल्प चुनने का अवसर दियक गया हज हालांकि, इसे वरीयता के क्रम में अनुसार ही फॉलो करना होगा आवंटन कैंडिडेट्स की वरीयता और उपलब्धता पर निर्भर होता है। MCC 3, 4 और 5 अभ्यर्थी के लिए AFMC काउंसलिंग आयोजित करेगा। जिन कैंडिडेट्स ने NEET PG प्रथम चरण की काउसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे 17 नवंबर को शाम 4 बजे से रात 11.55 बजे चॉइस लॉक की प्रक्रिया पूरी कर लें. वहीं आवंटन 20 नवंबर 2024 को किया जाएगा जो कि योग्यता , सीट उपलब्धता पिछले वर्ष के कट-ऑफ परिणामो के आधार पर सुनिश्चित होगा । कैंडिडेट्स को सभी अनिवार्य नियम को पूरा करना जरूरी है

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story