×

Neet pg couelling: नीट पीजी काउंसलिंग द्वितीय चरण की तिथि बढ़ी, इस तिथि तक पूरी करें प्रक्रिया

Neet pg counselling: neet pg counselling सेकंड राउंड की तिथि बढ़ा दी गयी है अब 11 दिसंबर तक बढ़ गयी है

Garima Shukla
Published on: 9 Dec 2024 5:45 PM IST
Neet pg couelling: नीट पीजी काउंसलिंग द्वितीय चरण की तिथि बढ़ी, इस तिथि तक पूरी करें प्रक्रिया
X

Neet pg exam: NEET PG 2024 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा राउंड-2 के लिए नीट पीजी काउंसलिंग कार्यक्रम में संशोधन संशोधित किया गया है। बदले हुए कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय राउंड के लिए चॉइस फिलिंग की तिथि 11 दिसंबर, रात 8 बजे तक बढ़ा दी गयी है। रजिस्टर्ड अभ्यर्थी mcc.nic.in. पर जाकर चॉइस फिलिंग विंडो तक पहुंच सकते हैं।

सीट आवंटन परिणाम 12 दिसंबर को

सीट आवंटन प्रक्रिया 11 और 12 दिसंबर को निर्धारित है। इस राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम 12 दिसंबर को जारी होंगे। सीट आवंटन मेरिट रैंक, चॉइस फिलिंग के दौरान कैंडिडेट द्वारा प्रस्तुत प्राथमिकता एवं सीट की उपलब्धता निर्देश क्व अनुसार होंगे

चयनित कैंडिडेट्स को 13 से 20 दिसंबर के मध्य आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना जरूरी है। शामिल हुए अभ्यर्थी के डेटा का सत्यापन 21 और 22 दिसंबर को निर्धारित है

जरूरी डॉक्यूममेंट

काउंसलिंग के लिए जो अनिवार्य दस्तावेज चाहिए वो निम्न हैं

नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024

नीट पीजी 2024 परिणाम

कक्षा 10 की मार्कशीट

एमबीबीएस की मार्कशीट

एमबीबीएस डिग्री प्रमाण पत्र

इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाण पत्र

एमसीआई द्वारा जारी स्थायी या अनंतिम पंजीकरण प्रमाणपत्र वैध फोटो पहचान प्रमाण (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड)

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

राउंड-3 का कार्यक्रम

एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग के तृतीयराउंड के लिए पंजीकरण 26 दिसंबर से प्रारम्भ होगी. शुल्क भुगतान और विकल्प भरने की सुविधा 1 जनवरी तक संचालित रहेगी। नीट पीजी 2024 राउंड 3 चॉइस फिलिंग 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक संचालित रहेगी.।सीट आवंटन प्रक्रिया 2 और 3 जनवरी को निर्धारित है। सीट आवंटन परिणाम 4 जनवरी को घोषित किए जाएंगे और रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 13 जनवरी है



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story