TRENDING TAGS :
NEET PG EXAM 2024: NEET PG में कितने प्रतिशत जा सकता है कट ऑफ, जानें पिछले साल की तुलना में बढ़ेगी या घटेगी RANK
पिछली साल की तुलना में इस बार परीक्षा देने वालों की सांख्य अधिक थी इसलिए कट ऑफ रैंक और प्रतिशत दोनों ही बढ़ सकते हैंI NEET PG 2024 कट-ऑफ पर्सेंटाइल के अनुसार स्कोर परिणामों के साथ जारी किए जाएंगे। NEET PG कट-ऑफ ब्राँच के अनुसार ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में जारी किया जाता है
NEET PG EXAM CUT OFF 2024: परीक्षा इस वर्ष की 11 अगस्त तिथि को आयोजित हुई थी I MCC द्वारा NEET PG 2024 परिणाम भी जल्द ही जारी हो सकते हैं I रिजल्ट्स, स्कोरकार्ड के बाद MCC द्वारा जारी किये गए कटऑफ अंक भी महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि इसके आधार पर ही MS, MD MBBS BDS, DIPLOMA मेडिकल प्रोग्राम में दाखिला मिलता है I कट ऑफ परसेंटाइल स्टूडेंट्स की प्रवेश प्रक्रिया पर सीधा प्रभाव डालते हैं I कट ऑफ को कई सारे कारकों पर निर्भर करती हैI MCC द्वारा कट ऑफ लिस्ट हर वर्ष अलग अलग तय होती है I
CUT OFF स्कोर NEET PG परिणामो के साथ जारी होंगे
पिछली साल की तुलना में इस बार परीक्षा देने वालों की सांख्य अधिक थी इसलिए कट ऑफ रैंक और प्रतिशत दोनों ही बढ़ सकते हैंI NEET PG 2024 कट-ऑफ पर्सेंटाइल के अनुसार स्कोर परिणामों के साथ जारी किए जाएंगे। NEET PG कट-ऑफ ब्राँच के अनुसार ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में जारी किया जाता है NEET PG 2024 कट-ऑफ के आधार पर, 24,547 MD , 12,780 MS और 922-PG डिप्लोमा सीटों के लिए मेडिकल स्नातकों को चयनित किया जाएगा। NBE मेरिट सूची भी तैयार करेगा, और जो कैंडिडेट्स कट-ऑफ को क्रॉस करेंगे वे ही लिस्ट में स्थान ले सकेंगे I
कितना हो सकता है NEET PG 2024 वर्ग आधारित CUT OFF प्रतिशत
इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने से बढ़ सकती है CUT OFF
NEET PG में जारी कट ऑफ परीक्षार्थियों की संख्या पर निर्भर करती है I पिछली बार से इस वर्ष NEET PG स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होने के कारण CUT OFF में भी वृद्धि हो सकती है I इस विषय में परीक्षा संबंधी कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ अंकों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है I GENRAL वर्ग के लिए कट ऑफ 280 और 295 के आस पास रह सकती है I वहीं PWBD और SC ,ST और OBC कैंडिडेट्स के लिए कट ऑफ 245 से 260 के बीच रहने की संभावना है I
कैसे काउंट होते हैं कट ऑफ अंक