×

NEET PG 2021 परीक्षा टली, कोरोना पर बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को राहत

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने NEET PG 2021 को स्थगित कर दिया है।

Shreya
Published By Shreya
Published on: 15 April 2021 3:31 PM GMT (Updated on: 15 April 2021 3:32 PM GMT)
NEET PG परीक्षा हुई स्थगित
X

NEET PG परीक्षा हुई स्थगित (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित करने का सिलसिला जारी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट पीजी 2021 (NEET PG 2021) परीक्षा को स्थगित कर दिया है। केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। बता दें कि ये परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित होने वाली थी।

डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होने के मद्देनजर भारत सरकार ने 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली NEET-PG 2021 परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। परीक्षा की अगली तारीख बाद में तय की जाएगी। उन्होंने लिखा कि यह निर्णय हमारे युवा मेडिकल छात्रों की भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एनबीई) द्वारा आयोजित किया जाना था।


सोशल मीडिया पर की जा रही थी स्थगित करने की मांग

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर ही नीट पीजी एग्जाम को भी स्थगित करने की मांग सोशल मीडिया पर की जा रही थी। इसके समर्थन में 'हैशटैग पोस्टपोन नीट पीजी' चलाकर अभियान भी चलाया जा रहा था। यही नहीं कई अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में एग्जाम को पोस्टपोन करने के लिए याचिका भी दाखिल की थी। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story