×

Neet Pg 2025: Neet Pg 2025 परीक्षा की तारीख़ की हुई घोषणा, 15 जून को है एग्जाम

Neet Pg exam 2025: Neet PG 2025 परीक्षा के लिए NMC द्वारा तिथि घोषित हो चुकी है 15 june को परीक्षा तारीख़ जारी की गयी है

Garima Shukla
Published on: 6 Dec 2024 9:52 AM IST (Updated on: 6 Dec 2024 10:49 AM IST)
Neet Pg 2025: Neet Pg 2025 परीक्षा की तारीख़ की हुई घोषणा, 15 जून को है एग्जाम
X

NEET PG 2025: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातकोतर 2025 यानि (NEET PG 2025 हेतु परीक्षा की तारीख़ जारी हो चुकी है अधिकृत सूचना के अनुरूप , एनबीईएमएस 2025 में 15 जून 2025 को neet pg 2025 परीक्षा सम्पन्न करेगी।

नीट पीजी 2025 की योग्यता

NMC द्वारा नीट पीजी 2025 परीक्षा के लिए विशेष अधिसूचा जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि NEET PG 2025 में उपस्थित होने के लिए योग्यता सुनिश्चित की गयी है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार आवश्यक इंटर्नशिप पूरी करने की समय सीमा 31 जुलाई, 202 2025 निर्धारित की गई है। राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा 28 नवंबर को एमडीएस, डीएनबी और एसएस सहित अन्य कई महत्वपूर्ण परीक्षा तारीखो की अधिघोषणा भी की जा चुकी है.

परीक्षा तिथि पर नजर डाले तो नीट एमडीएस परीक्षा 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी, वही नीट एसएस की परीक्षा दो दिन 29 और 30 मार्च को सम्पन्न की जाएगी.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन नीट पीजी परीक्षा 2024 का सफल आयोजन 11 अगस्त 2024, रविवार को हुई थीं । नीट पीजी परीक्षा देश के 31 राज्यों में आयोजित हुई। कुल 170 शहरों में बनाए गए 416 एग्जाम सेंटर्स पर यह परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हुई। इस साल नीट पीजी परीक्षा में कुल 2,16,136 अभूर्थी शामिल हुए थे.

क्या है Neet PG

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को NEET (PG) के रूप में जाना जाता है. भारत में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड द्वारा सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाने वाली एक प्रवेश परीक्षा है, जैसे कि डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), PG डिप्लोमा, डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DNB), डॉक्टरेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DrNB), और NBEMS डिप्लोमा. ये सभी परीक्षा इस नीट पीजी परीक्षा के अंतर्गत आती हैं.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story