×

Neet pg exam 2025: Neet PG 2025 के लिए जून में होगी परीक्षा , NMC ने जारी की सूचना

Neet pg 2025: neet pg 2025 की परीक्षा june में हो सकती है, मार्च अप्रैल के मध्य आवेदन शुरू हो सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 12 Dec 2024 8:34 PM IST (Updated on: 12 Dec 2024 8:37 PM IST)
Neet pg exam 2025: Neet PG 2025 के लिए जून में होगी परीक्षा , NMC ने जारी की सूचना
X

Neet pg 2025: नेशनल मेडिकल काउन्सिल NMC द्वारा नीट पीजी परीक्षा की सूचना आ चुकी है. अगले वर्ष 15 जून को परीक्षा का आयोजन होगा। 31 जुलाई 2025 तक कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप पूरी करनी होगी.

बोर्ड द्वारा नीट पीजी आवेदन पत्र 2025 आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर घोषित होगा मेडिकल ग्रेजुएट को नीट पीजी लास्ट डेट (NEET PG last date in hindi) के भीतर अपना नीट पीजी 2025 आवेदन भरना आवेदक नीट पीजी सुधार विंडो के माध्यम से आवेदन पत्र में किसी भी गलती को सुधारने में सक्षम होंगे। प्राधिकरण सभी पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए NEET PG एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगा। नीट पीजी 2025 प्रवेश पत्र अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे

इस प्रोग्राम मे ले सकेंगे दाखिला

Neet pg क्वालीफाई करने के बाद कैंडिडेट को एमडी,एमएस, पीजी डिप्लोमा, पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी और एमएस डिप्लोमा जैसे मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए योग्यता हासिल होती है।

ये होगा आवेदन कार्यक्रम

अनुमान है कि मार्च या अप्रैल 2025 तक neet pg के आवेदन की अधिसूचना जारी होगी और मई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. जून मध्य और अगस्त प्रथम सप्ताह की परीक्षा हो सकती है.

इंटर्नशिप है जरूरी

नीट पीजी परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री या प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है । परीक्षा के लिए कोई तय आवेदन सीमा नहीं है. Neet pg के लिए कैंडिडेट के पास एक वर्ष की इंटर्नशिप जरूरी है ।

Neet pg परीक्षा पद्धति

नीट पीजी 2025 परीक्षा कंप्यूटर cbt आधारित मोड में होगी परीक्षा का समय तीन घंटे और तीस मिनट होगा. इसमें कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. नीट पीजी अंकन पद्धति के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.neet pg परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट अवश्य देखें.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story