×

Neet PG exam: Neet PG के थर्ड राउंड का कार्यक्रम हुआ संशोधित, इस दिन तक होंगे रजिस्ट्रेशन

Neet PG exam: Neet pg परीक्षा का तृतीय चरण हुआ जारी इस दिन से अभ्यर्थी पंजीकरण कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 12 Jan 2025 7:26 PM IST (Updated on: 12 Jan 2025 7:32 PM IST)
Neet PG exam: Neet PG के थर्ड राउंड का कार्यक्रम हुआ संशोधित, इस दिन तक होंगे रजिस्ट्रेशन
X

Neet PG मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2024) काउंसलिंग की संशोधन युक्त तिथि की घोषणा की है। नीट पीजी की तृतीय चरण की काउंसलिंग की समय अवधि 15 जनवरी तक कर दी गयी है.

Neet pg के तृतीय चरण के लिए च्वाइस फिलिंग 12 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक आयोजित होगी । जो भी कैंडिडेट पीजी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए योग्य अभ्यर्थी हैं, वे 15 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

कट ऑफ प्रतिशत 15 से घटाकर हुआ 10 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सामान्य श्रेणी से संबंधित नीट पीजी कट-ऑफ को कम करके 15 प्रतिशत कर दिया गया है. अभ्यर्थी द्वारा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कट-ऑफ को कम करके 10 प्रतिशत कर दिया गया है ।

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (nbms) द्वारा 21 जनवरी को सुनवाई होगी । मेडिकल संस्थानों को 24 जनवरी शाम 5 बजे तक intramcc.nic.in पर पीजी सीटों की संख्या अपलोड करनी अनिवार्य तौर पर जरूरी है

सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (इडब्ल्यूएस) के कैंडिडेट , जो 15 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, वे नीट पीजी 2024 काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के योग्य अभ्यर्थी होंगे।

नीट pg के जितने भी पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज होते हैं उनके प्रवेश के लिए नीट पीजी का आयोजन किया जाता है। देश में मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए इन दोनों परीक्षाओं को हर वर्ष आयोजित किया जाता है।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story