×

Neet pg counselling : नीट पीजी थर्ड राउंड का सीट आवंटन 21 जनवरी को, जानें डिटेल

Neet pg counselling :नीट पीजी थर्ड राउंड का सीट आवंटन कल 21 जनवरी से होगा जो अभ्यर्थी योग्य है वे इसमें हिस्सा ले सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 20 Jan 2025 8:47 AM IST (Updated on: 20 Jan 2025 9:21 AM IST)
Neet pg counselling : नीट पीजी थर्ड राउंड का सीट आवंटन 21 जनवरी को, जानें डिटेल
X

NEET PG Round 3 Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा कल यानि २१ जनवरी को नीट पीजी राउंड-3 काउंसलिंग की सीट आवंटन प्रक्रिया पूरी की जाएगी I जो भी कैंडिडेट्स इस चरण के लिए पंजीकृत हैं वे योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से अपनी सीट आवंटन की स्तिथि देख सकेंगे ।

ये है नीट पीजी तृतीय चरण का कार्यक्रम

राउंड 3 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख: 19 जनवरी (दोपहर 12 बजे तक)

पेमेंट की अंतिम तारीख: 19 जनवरी (शाम 3 बजे तक)

चॉइस लॉकिंग: 19 जनवरी (शाम 4 बजे) से 20 जनवरी (सुबह 8 बजे तक)

सीट आवंटन परिणाम: 21 जनवरी

अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्टिंग: 22 से 29 जनवरी तक

डेटा सत्यापन: 30 और 31 जनवरी

नीट पीजी के लिए खत्म की गयी 23 सीटें

नीट पीजी राउंड-3 सीट मैट्रिक्स से 23 सीटें हटा दी गयी हैं, वहीं, 12 नई सीटों को काउंसलिंग मैट्रिक्स में जोड़ा गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नीट पीजी 2024 के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी हेतु कट-ऑफ को 15 पर्सेंटाइल और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 10 पर्सेंटाइल सुनिश्चित कर दिया गया है।

काउंसलिंग कार्यक्रम किया गया है संशोधित
MCC द्वारा जारी अधिकृत सूचना के अनुसार नीट पीजी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट 2024 का परिणाम 21 जनवरी को जारी होगा I संशोधित काउंसलिंग कार्यक्रम 2024 के अनुसार, चयनित किए गए कैंडिडेट्स को 22 से 29 जनवरी के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना जरूरी है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 30 और 31 जनवरी को तय है।

ऐसे देख सकेंगे सीट आवंटन

एमसीसी की अधिकृत वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

उसके बाद NEET PG 2024 राउंड 3 सीट इसके बाद, आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।

सबमिट पर क्लिक करने बाद, आपका सीट आवंटन परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story