TRENDING TAGS :
NEET PG 2024 TIPS: NEET PG करना चाहते हैं CRACK, लास्ट टाइम बस ध्यान रखें ये 7 IMPORTANT TIPS
NEET PG परीक्षा कल 11 अगस्त को है, कैंडिडेट बचे हुए कुछ घंटो को एग्जाम के लिए यूजफुल बना सकते हैं और कुछ ऐसे टिप्स के साथ काम कर सकते हैं जिससे वे एग्जाम में बेस्ट कर सकते हैं
NEET PG 2024 LAST TIME EXAM TIPS : NEET PG की परीक्षा कल रविवार,11 अगस्त को आयोजित होने जा रही है, ऐसे में कैंडिडेट्स के पास 24 घंटे से भी कम का समय है, जो परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं , उनके लिए ये दिन बहुत ही अहम है क्योंकि कई विवादों के बाद उन्हें एग्जाम देने का ये मौका मिल रहा है I ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी नीट परीक्षा के बचे हुए कुछ घंटो के अंतिम समय में अपनी तैयारी का रिव्यू कर सकते हैं और कुछ जरूरी टिप्स अपना सकते हैं ताकि वे कल टेस्ट में अपना बेस्ट देकर एग्जाम में सफल हो सकें I
NEET PG 2024:परीक्षा के अंतिम कुछ घंटों में अपना रिव्यू करें
NEET PG की परीक्षा के 24 घंटे से भी कम का समय बचा है I इसलिए इतने कम समय में विषय से संबंधित मुख्य प्रश्नों को दोहराएं और तार्किक और ट्रिकी तरीके से रिव्यू करें, इससे प्रश्न को अंतिम दिन बेहतर तरह से दिमाग में बैठा सकते हैं INEET PG 2024: मजबूत टॉपिक्स एक बार फिर देख लें
बचे हुए समय में अपने मजबूत विषय पर अधिक कार्य कर लें ,जिस किसी भी सेक्शन में आप बहुत अच्छे हैं, तो उन्हें एक बार और अच्छे से रिवाइज कर लें इससे विशेष तौर पर अंक पाने के अवसर बढ़ा सकते हैंNEET PG 2024: पुराने मॉडल पेपर्स सरसरी तौर पर देखें
पुराने मॉडल पेपर्स को चेक करना एक एक स्मार्ट रणनीति है। इससे कैंडिडेट अंतिम समय में अपने वीक पॉइंट को मॉक परीक्षण के जरिये देख सकते हैं, इससे उस टॉपिक या विषय का भी पता लग जायेगा जो जल्दी याद नहीं हो रहे , इस समय में प्रश्न हल करने में कोई गलत समझ आती है तो उनका मेथड एक बार और समझ सकते हैं INEET PG 2024:ग्रुप या दोस्तों से परीक्षा के बारे में चर्चा न करें
ग्रुप या नीट की परीक्षा देने जा रहे अन्य ग्रुप्स या मित्रों में चर्चा नहीं करें इससे माइंड में अनावश्यक बातें और विषय को लेकर विचार आएंगे, जैसे कौन सा विषय रह गया या कौन सा पढ़ना आदि . इसलिए परीक्षा संबंधी मुख्य बात करेंINEET PG 2024: उचित नींद लें
किसी भी बड़ी परीक्षा के अंतिम कुछ घंटे मानसिक तीव्रता और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी होती है। कैंडिडेट विषय रिवाइज करने के बाद बचे हुए समय में बिना तनाव के पर्याप्त नींद लें ताकि कल के एग्जाम में बेहतर कर सकें इससे परीक्षा के दौरान दिमाग शांत रहेगाINEET PG 2024: खुद को शांत रखें और आत्मविश्वासी रहे
परीक्षा के पूर्व आखिरी के कुछ घंटे कैंडिडेट्स के लिए तनाव से भरे होते हैं I ऐसे में एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कैंडिडेट आत्मविश्वासी बने रहे अपने मन से डर व घबराहट की भावना दूर कर सकारात्मक रहें और ज़्यादा सोचना बंद करेंINEET PG 2024:बहुत ज्यादा पढ़ने से भी बचे
कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो अंतिम दिन बहुत अधिक रिवीजन वर्क नहीं करते हैं ये एक अच्छी ट्रिक है, इससे जो आता है वो भी भूल सकते हैं I ऐसे में कैंडिडेट्स के लिए हल्का संगीत सुनें और बहुत ज्यादा परीक्षा के बारे में बार बार सोचने से बचे I
Next Story