×

NEET Result 2017: परिणाम घोषित, पंजाब के नवदीप सिंह ने 99.99% के साथ किया टॉप

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने NEET का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseneet.nic.in/ पर चेक कर सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 23 Jun 2017 7:17 AM GMT
NEET Result 2017: परिणाम घोषित, पंजाब के नवदीप सिंह ने 99.99% के साथ किया टॉप
X

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने NEET का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseneet.nic.in/ पर चेक कर सकते हैं।

खबर है कि इस बार पंजाब के नवदीप सिंह ने नीट परीक्षा में 99.99 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। उन्‍होंने AIR 1 rank के साथ कुल 697 अंक प्राप्त किए हैं। यह परीक्षा 7 मई को देशभर के 104 शहरों में 1921 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की गई थी।

आगे की स्लाइड्स में जानें टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट

प्रखर अग्रवाल की 44वीं रैंक

-नीट परीक्षा में लखनऊ के प्रखर अग्रवाल की आई 44वीं रैंक हासिल की।

-इसी के साथ अभय चंद्र पांडेय की 566वी रैंक प्राप्त की।

टॉप 10 टॉपर्स लिस्ट

1- नवदीप सिंह-पंजाब

2- अर्पित सिंह - मध्य प्रदेश

3- मनीष मूलचंदानी- मध्य प्रदेश

4- संकृत - कर्नाटक

5- अभिषेक डोगरा- महराष्ट्र

6- जोसेफ डेरिक- केरला

7- कनिष्क त्याल- हरियाणा

8- निकिता गोयल- पंजाब

9- आर्यन राज सिंह- यूपी

10- तनिष्क बंसल- पंजाब

रिजल्ट चेक करने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

ऐसे करें चेक

-ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जाएं।

-NEET 2017 result and rank लिंक पर क्लिक करें।

-एक नया पेज खुलेगा। अब यहां अपना रोल नंबर और अन्‍य डिटेल्‍स डालें।

-रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

-इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

12 लाख छात्रों ने दी परीक्षा

गौरतलब है कि इस साल करीब 12 लाख छात्रों ने नीट की परीक्षा दी है। जिसमें से 10.5 लाख छात्रों ने हिंदी या अंग्रेजी में परीक्षा दी है जबकि शेष 1.25 लाख छात्रों ने आठ अन्‍य भाषाओं का चुनाव किया था। इस साल नीट परीक्षा 10 भाषाओं में आयोजित की गई थी। गौरतलब है कि नीट के जरिए एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में दाखिला दिया जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं..

मेडिकल छात्र ने लगाए थे भेदभाव के आरोप

नीट एग्‍जाम को हिंदी, अंग्रेजी सहित कई क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करवाया गया था। इस पर मदुरै में एक पिटीशन दायर हुई थी। जिसमें क्षेत्रीय भाषाओं में पूछे गए प्रश्‍नों को अंग्रेजी में पूछे गए प्रश्‍नों के मुकाबले आसान बताया गया था और छात्रों ने भेदभाव के आरोप लगाए थे। इसके चलते मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने नीट रिजल्‍ट की घोषणा पर रोक लगा दी थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पाया कि सभी प्रश्‍नपत्रों का स्‍तर एक समान था और नीट रिजल्‍ट को 26 जून से पहले घोषित करने को कहा था। इसके बाद शुक्रवार को परिणाम जारी कर दिए गए।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story