TRENDING TAGS :
Neet ug 2024: NEET UG की परीक्षा होंगी cbt मोड में, स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए की प्रक्रिया होंगी 30 नवंबर तक
Neet Ug 2024: Neet Ug की पद्धति अब cbt mode में होने जा रही है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से स्ट्रे वेकेंसी के लिए 30 नवंबर तक प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं
Mcc neet ug : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने आज यानी 22 नवंबर को नीट यूजी काउंसलिंग 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो कैंडिडेट्स इस राउंड के लिए सक्षम अभ्यर्थी हैं वे अधिकृत वेबसाइट से अपनी स्थिति जांच सकते हैं.
कैंडिडेटस के परिणामों में किसी प्रकार की कोई त्रुटि रह गयी है तों कैंडिडेट्स mccresultquery@gmail.com... इस अधिकृत वेबसाइट पर जाकर अपना फीडबैक दे सकते हैं. आवटित संस्थानों में 25 नवंबर तक रिपोर्टिंग कर सकते हैं. संस्थान में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक सुनिश्चित की गयी है.नीट यूजी 2024 के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए चॉइस फिलिंग 20 नवंबर, 2024 से शुरू हुई थी। आवंटित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए अपने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और अपना सुरक्षित करना होगा। नीट काउंसलिंग स्पेशल स्ट्रे राउंड सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए लिंक प्रस्तावित किया गया है.
इन कोर्स के लिए होती है neet ug परीक्षा
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट काउंसलिंग 2024 आयोजित करती है। ये काउंसलिंग BDES, MBBS और BSC इन सभी कोर्सेज के लिए संचालित होती है.
Neet ug स्ट्रै राउंड के लिए जो डॉक्यूमेंट संलग्न करने होंगे वे निम्नलिखित हैं
नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड
नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड
फोटो आईडी प्रूफ
पासपोर्ट साइज फोटो
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
लेटर
कक्षा 10 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
कक्षा 12 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र भी संलग्न करने जरूरी हैं