TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NEET UG Counselling 2024: NEET UG काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट कल, 23अगस्त होगा जारी, 5 सितंबर से होगी राउंड-2 की काउंसलिंग

NEET UG Counselling 2024: MCC द्वारा एमबीबीएस, बीडीए, बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के के लिए सीट लॉकिंग 21 अगस्त को पूरी हो चुकी है। अब कैंडिडेट कल के सीट आवंटन परिणाम जारी होने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स तैयार कर लें

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 22 Aug 2024 6:24 PM IST
NEET UG Counselling 2024: NEET UG काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट कल, 23अगस्त  होगा जारी, 5 सितंबर से होगी राउंड-2 की काउंसलिंग
X

NEET UG Counselling 2024: MCC द्वारा NEE UG के लिए एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए सीट लॉकिंग की प्रक्रिया कल 21 अगस्त को बंद कर दी गई है। कैंडीडेट्स के इंट्रेस्ट को देखते हुए सीट लॉकिंग और च्वाइस फिलिंग के लिए कैंडीडेट्स को दो दिन एक्सटेंड किये गए थे I एमसीसी द्वारा पहले चरण के सीट आवंटन का परिणाम कल 23 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। कैंडीडेट्स परिणाम के आधार पर काउंसलिंग की आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैंI

परिणाम के बाद की प्रक्रिया

कल 23 अगस्त को परिणाम जारी होने के बाद 24 अगस्त से 29 अगस्त के बीच अभ्यर्थियों को उन संस्थान में रिपोर्ट करना अनिवार्य है , जहां की सीट उन्हें आवंटित की गई है। इसके अतिरिक्त 30 अगस्त और 31 अगस्त को स्टूडेंट्स के लिए डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन की प्रक्रिया चलेगी I

कब होगा काउंसलिंग का दूसरा चरण

पहले चरण के समाप्त होने के बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच सम्पन्न होगी =। वहीं दूसरे चरण का सीट आवंटन 11-12 सितंबर को जारी किया जाएगा । NEET UG काउंसलिंग के कुल चार चरण में होगी । प्रवेश की प्रक्रिया 30 अक्तूबर तक पूरी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

काउंसलिंग में जो अनिवार्य दस्तावेज लगेंगे वे इस प्रकार हैं
NEET UG प्रवेश पत्र, रैंक लैटर या स्कोरबोर्ड,पहचान प्रमाण,कक्षा 10 और 12 के प्रमाण पत्र और अंकतालिका,अनंतिम आवंटन पत्र, जाति प्रमाण पत्र या विकलांग प्रमाण पत्र

सीट भरे जाने के MCC के निर्देश

MCC काउंसलिंग के निर्देशित नियम के अनुसार सरकारी कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों और डीम्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालय, ईएसआईसी, एएफएमएस संस्थानों, एम्स, जिपमर की 100 फीसदी सीटों पर अभ्यर्थी को प्रवेश मिलेगा। वहीं 85 फीसदी सीटें राज्य स्तरीय काउसंलिंग के जरिए भरी जानी है। MCC के अनुसार ये काउंसलिंग प्रक्रिया 710 मेडिकल कॉलेजों की 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों और बीडीएस की 27,868 सीटों के लिए हो रही है। इसके अलावा 1000 बीएससी नर्सिंग की सीटों पर दाखिला मिलेगा। इसके साथ ही निर्देशानुसार देश की आयुष और पशु चिकित्सा कार्यक्रमो में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ सीट आवंटित की जाएंगी।



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story