TRENDING TAGS :
Neet UG : नीट यूजी की परीक्षा अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी आयोजित, देखें क्या है पूरी प्रक्रिया
Neet ug exam: Neet ug की परीक्षा अब एक दिन और एक पाली में आयोजित होगी nta द्वारा नया नियम शुरू हुआ है
NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) को एक ही दिन और एक ही पाली में संचालित करने का निर्णय लिया गया है, इसके साथ ही neet ug का भी आखिरी फैसला आ चुका है। इस बार neet ug परीक्षा का आयोजन पेन-एंड-पेपर मोड में संचालित होगा ।
2025-26 से शुरू होने वाले बीएससी नर्सिंग के कैंडिडेट्स को neet exam उत्तीर्ण करना जरूरी है। यह निर्णय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा निर्धारित गाइड लाइन्स के अनुसार है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET UG) पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी या ये एग्जाम कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में संचालित होगी.
इस विषय में धर्मेन्द्र प्रधान का कहना हा मजा नीट को पेन-एंड-पेपर मोड या ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ दो दौर की वार्ता हो चुकी है। परीक्षा आयोजित करने के लिए जो भी विकल्प सबसे अच्छा समझा जाता है, एनटीए उसे लागू करने के लिए तैयार है।"परीक्षा सदैव की तरह पेन और पेपर प्रारूप में होगी nta द्वारा घोषणा की गयी है कि अधिनियम के अंतर्गत सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय चिकित्सा पद्धति के बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएसएमएस पाठ्यक्रमों सहित प्रत्येक विषय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक समान neet ug कोर्स होगा। राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के अंतर्गत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी नीट यूजी कोर्स लागू होगा.।
इस दिन शुरू होगा पंजीकरण?
परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि की घोषणा होनी शेष है। परीक्षा में कक्षा 11वीं और 12वीं की पाठ्यपुस्तकों से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के पाठ्यक्रम शामिल हैं, जिन्हें 13 भाषाओं में प्रशासित किया जाता है। एनएमसी द्वारा NEET UG 2025 के पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव किया है। कैंडिडेट एनएमसी की अधिकृत वेबसाइट nmc.org के साथ-साथ एनटीए के अधिकृत वेबसाइट nta.ac.in पर भी जानकारी हासिल क़र सकते हो.