×

Neet UG : Neet UG 2025 में हो सकते हैं कुछ बदलाव, हाइब्रिड मोड में हो सकती है परीक्षा

Neet Ug 2025: Neet UG की परीक्षा में कुछ बदलाव हो सकते है 2025 में neet ug का एग्जाम कुछ नए नियम शामिल हो सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 6 Dec 2024 3:55 PM IST
Neet UG : Neet UG 2025 में हो सकते हैं कुछ बदलाव, हाइब्रिड मोड में हो सकती है परीक्षा
X

Neet UG: NTA द्वारा Neet UG मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कुछ परिवर्तन किए जा सकते हैं. NEET UG का आयोजन वर्ष 2025 में कई चरणों में किया जा सकता है । एक खबर ये भी है कि नीट युजी परीक्षा में परीक्षा के लिए एटेम्पट कम कर दिए जाये,. सम्भावना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नए प्रारूप में परीक्षा पैटर्न लागू हो सकता है.

NTA द्वारा हालांकि इस बारे में अभी किसी तरह की कोई अधिकृत सूचना डिक्लेअर नहीं की गई है लेकिन वर्ष 2024 में आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में कुछ विसंगति पायी गयी थीं. इसके चलते सात सदस्यी कमेटी की ओर से नीट यूजी परीक्षा Jee मेन की तरह कई स्तर और हाइब्रिड मोड में संचालित करने की योजना बनाई गयी थीं और इसकी सिफारिश की गई है।

सूचना के अनुसार neet ug परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी आवेदन करते हैं तो उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स के पास एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की अनिवार्य तौर पर जरूरत होगी। NEET UG से संबंधित जो भी जरूरी निर्देश होंगे उन्हें रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिये पूरा किया जाएगा.

Neet ug परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, दस्तावेज, फोटोग्राफ सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी पड़ेगी।सूचना के अनुसार नीट यूजी परीक्षा के लिए अधिसूचना घोषित हो सकती है । इसके बाद परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।


वर्ष 2024 neet ug की बात करें तो परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 09 फरवरी से प्रारम्भ हुई थी। 10 अप्रैल, 2024 तक आवेदन स्वीकार किए गए थे। परीक्षा का आयोजन 5 मई, 2024 को किया गया था। 4 जून को परिणाम प्रकाशित किए गए थे। इसके बाद पेपर में मिली अनियमितता के मामले के चलते परीक्षा दोबारा परीक्षा कराई गई थी, जो कि 23 जून, 2024 को हुई थी। अंतिम परिणाम 20 जुलाई, 2024 को घोषित किए गए थे।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story