NEET UG: NEET UG राउंड 1 का काउंसलिंग शेड्यूल mcc.nic.in पर जारी, नोट करें महत्वपूर्ण तारीखें

नीट यूजी काउंसलिंग2024 प्रक्रिया देश भर के 710 मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों के लिए आयोजित की जाएगी।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 30 July 2024 12:00 PM GMT (Updated on: 30 July 2024 12:05 PM GMT)
NEET UG: NEET UG राउंड 1 का काउंसलिंग शेड्यूल mcc.nic.in पर जारी, नोट करें महत्वपूर्ण तारीखें
X

NEET UG COUMSELLING SCHEDULE : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड का कार्यक्रम जारी कर दिया है। फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगी ।

नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया देश भर के 710 मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों के लिए आयोजित की जाएगी। आयुष और नर्सिंग पाठ्यक्रमों की सीटों के अलावा, 21,000 बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी सीटों के लिए भी काउंसलिंग सम्पन्न की जाएगी। एमसीसी अखिल भारतीय कोटा की 15 प्रतिशत सीटों और सभी एम्स, जिपमर पांडिचेरी की 100 प्रतिशत सीटों, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय सीटों और 100 प्रतिशत डीम्ड विश्वविद्यालय सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगीI

NEET UG 2024 Counselling: राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल तिथियां

1-भाग लेने वाले संस्थानों और एनएमसी द्वारा अस्थायी सीट मैट्रिक्स का वैरिफिकेशन प्रक्रिया
14 अगस्त से 16 अगस्त 2024 तक सम्पन्न होगी
2-पंजीकरण और शुल्क भुगतान
14 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक शुल्क की प्रक्रिया संचालित
3-चॉइस फिलिंग और लॉकिंग
16 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक चॉइस फिलिंग का कार्य होगा
4-सीट आवंटन की प्रक्रिया
21 से 22 अगस्त 2024 तक सीट आवंटन होंगे
5-राउंड 1 रिजल्ट
23 अगस्त 2024 तक राउंड 1 का रिजल्ट घोषित होगा
6-रिपोर्टिंग और जॉइनिंग
24 से 29 अगस्त 2024 तक रिपोर्ट की प्रक्रिया चालू रहेगी
7-अभ्यर्थियों का सत्यापन
30 से 31 अगस्त 2024 तक संचालित होगा


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story