TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डीयू से संबद्ध कई कॉलेजों को अगले वर्ष इन नए कोर्सों का तोहफा

Shivakant Shukla
Published on: 24 Sept 2018 4:03 PM IST
डीयू से संबद्ध कई कॉलेजों को अगले वर्ष इन नए कोर्सों का तोहफा
X

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय से समबद्ध कई कॉलेजों को अगले सत्र में नए कोर्स का तोहफा मिलने वाला है। और वहां संचालित वर्तमान कोर्स की सीटों में भी बढ़ोतरी होगी।

बता दें कि नॉर्थ कैंपस के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में 9 नए कोर्स शुरू करने जा रहा है जिसमें अधिकांश कोर्स रोजगार परक हैं। ये सभी कोर्स डीयू की इसी माह के दूसरे सप्ताह हुई स्थायी समिति में पास हुए हैं।डीयू में स्थायी समिति के एक सदस्य ने बताया कि विद्वत परिषद की बैठक में इसे पास करके अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 16 कॉलेज में 14 कोर्स शुरू हुए हैं। लेकिन सीटें डेढ़ हजार से अधिक बढ़ सकती हैं।

इससे डीयू में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए नए अवसर खुलेंगे। इसके तहत हंसराज कॉलेज में बीए प्रोग्राम में जहां वर्तमान में 40 सीटे हैं वहीं अब इस कॉलेज में बीए प्रोग्राम में 200 सीटें होंगी। शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज में कंप्यूटर साइंस में अब 45 सीटें निर्धारित की गई हैं, जबकि शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लायड साइंस फॉर वुमन में कंप्यूटर साइंस में कुल 46 सीटें होंगी।

चार कॉलेज में ऑपरेशनल रिसर्च में स्नातक और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडी तथा केशव महाविद्यालय में ऑपरेशनल रिसर्च में परास्नातक का कोर्स शुरू किया जाएगा। यही नहीं अब महर्षि वाल्मीकि कॉलेज फॉर एजुकेशन में भी विद्यार्थी एमएड कर सकेंगे।

इन-इन कालेजों में ये नए कोर्स होंगे संचालित

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में मल्टी मीडिया कंटेट, ई लर्निंग एंड एम लर्निंग (बी वोक),मल्टी मीडिया कंटेट, ई लर्निंग एंड एम लर्निंग (एम वोक), कम्युनिकेशन एंड मास मीडिया प्रोडक्शन (बी वोक), कम्युनिकेशन एंड मास मीडिया (एम वोक), फोरेसिंक साइंसेस टेक्निक्स (बीवोक), फोरेंसिक साइंसेस टेक्निक्स (एम वोक),ई टेक्सेशन एंड ई एकाउंटिंग (बी वोक), एप्लायड कंप्यूटर साइंसेस (बी वोक), कंप्यूटर सिम्युलेशन एंड मॉडलिंग (एम वोक)। इसके अतिरिक्त दयाल सिंह कॉलेज सांध्य (बीए इतिहास ऑनर्स), विवेकानंद कॉलेज (फिजिकल एजुकेशन), हंसराज कॉलेज (बीए ऑनर्स फिलोसफी), डॉ.भीमराव अंबेडकर कॉलेज (पंजाबी), भारती कॉलेज (बीएससी आनर्स कंप्यूटर साइंस), राजधानी कॉलेज (बीएससी आनर्स कंप्यूटर साइंस), मैत्रेयी कॉलेज (बीएससी आनर्स कंप्यूटर साइंस), लक्ष्मीबाई कॉलेज (बीए ऑनर्स समाजशास्त्र, फिजिकल एजुकेशन, बीए ऑनर्स साइकोलॉजी), कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (रिटेल एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट (बी वोक), बैंकिंग फाइनांस सर्विस एंड इंश्योरेंस (बी वोक) आदि नए कोर्स संचालित किए जायेंगे।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story