अब इस नई तारीख को कराई जाएगी टीईटी 2018 की परीक्षा

Shivakant Shukla
Published on: 12 Sep 2018 3:22 AM GMT
अब इस नई तारीख को कराई जाएगी टीईटी 2018 की परीक्षा
X

लखनऊ: यूपी में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 को लेकर बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पहले 30 अक्टूबर को आयाजित किया जाना था। अब यह चार नवम्बर को कराई जायेगी। जानकारी के अनुसार 68,500 शिक्षक भर्ती के रिजल्ट में सामने आई गड़बड़ियों के कारण टीईटी की तारीख बढ़ाई जा रही है।

मंगलवार को शासन स्तर पर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में तय किया गया कि टीईटी की तारीख आगे बढ़ा दी जाए, क्योंकि 17 सितम्बर से आवेदन लेने की तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी के नये सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी अगले दो दिनों में परीक्षा का प्रस्ताव शासन को भेजेगा, इसके बाद ही टीईटी की तारीख पर मुहर लगेगी। अभी परीक्षा नियामक प्राधिकारी पर बीटीसी की परीक्षाओं का दबाव भी है और कुछ रिजल्ट भी इसी हफ़्ते निकालने हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story